टीम इंडिया के लिए अब कोई नहीं बोलेगा- धोनी है ना संभाल लेगा माही के रिटायरमेंट पर यूं आये बॉलीवुड स्टार्स के रिएक्शन
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और महान क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी ने 15 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। महेंद्र सिंह धोनी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की खबर सारी दुनिया के क्रिकेट प्रेमियों के बीच आग की तरह फैल गई। कैप्टन कूल के प्रशंसक भारत के अलावा पूरी दुनिया में फैले हैं। इस खबर के सामने आते ही पूरा देश इस महान क्रिकेटर को अपना ट्रिब्यूट दे रहा है । बॉलीवुड सेलेब्स भी धोनी के इस फैसले पर रिएक्ट कर रहे है। आईए जानते है किसने क्या कहा-
No retirement from our hearts ♥️ #MSDhoni @msdhoni pic.twitter.com/SMRA15L00L
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) August 15, 2020
बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ने ट्विटर पर एमएस धोनी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- हमारे दिल से रिटायरमेंट नहीं हुआ है।
😞 a chapter ends in Indian cricket https://t.co/rIyCFrwVn4
— taapsee pannu (@taapsee) August 15, 2020
तापसी पन्नू ने ट्वीट किया- भारतीय क्रिकेट में एक चैप्टर खत्म हुआ।
Nooooo !!!
— Randeep Hooda (@RandeepHooda) August 15, 2020
You’ve always known the best ..
Thanks for the entertainment 🙏🏽🤗 #Dhoni #MSDhoni pic.twitter.com/0Jwqb4hgaT
रणदीप हुड्डा ने लिखा- नहीं!!! तुम हमेशा बेस्ट के लिए जाने जाते हो। एंटरटेनमेंट के लिए शुक्रिया। इसके बाद जैसे ही रणदीप हुड्डा को रैना के अनाउंटमेंट के बारे में पता चला उन्होंने दूसरा ट्वीट करते हुए लिखा, "बहुत याराना लगता है।। अब बहुत हुआ... शानदार गेम और एग्रेसिव मनोरंजन के लिए शुक्रिया सुरेश रैना भाई."
This year is so full of such terrible news. But thanks @Madhani that you happened to cricket. https://t.co/gpZpxIUgyO
— Anubhav Sinha (Not Bollywood) (@anubhavsinha) August 15, 2020
डायरेक्टर अनुभव सिन्हा तो ये खबर सुन उदास हो गए हैं। वे लिखते हैं- ये साल सिर्फ खराब खबरों से क्यों भरा हुआ है, लेकिन धोनी आपका शुक्रिया क्योंकि क्रिकेट को आपके जैसा खिलाड़ी मिला।
Dhoni retires and he does it in style. You are and will always be the pride of India. You will be missed @msdhoni #Dhoniretires #MSDhoni
— SONAL CHAUHAN (@sonalchauhan7) August 15, 2020
एक्ट्रेस सोनल चौहान लिखती हैं- धोनी ने संन्यास भी लिया तो स्टाइल में। आप पर देश हमेशा गर्व करेगा। आपकी याद आएगी।
🤷♂️ pic.twitter.com/l2aTsTUkEL
— Mukesh Chhabra CSA (@CastingChhabra) August 15, 2020
मुकेश छाबड़ा ने तो सोशल मीडिया पर तो ऐसी बात बोल दी जो पिछले कई सालों से हर देशवासी कभी ना कभी बोला करता था- धोनी है ना संभाल लेगा।
अनुष्का शर्मा ने अपनी इंस्टस्टोरी में धोनी की तस्वीर के साथ उनके लिए एक मैसेज लिखा। अनुष्का ने लिखा- शुक्रिया MSD यादों के लिए, जिन्हें हम कभी नहीं भूलेंगे।
रणवीर सिंह ने धोनी की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा- लव यू माही भाई। हम सभी को गौरवान्वित करने के लिए धन्यवाद।
विकी कौशल ने अपनी इंस्टास्टोरी में लिखा- क्या पारी रही। हर बात के लिए धन्यवाद माही।
End of an Era. Thank you @msdhoni for all the memories! All the best for your next innings. You filled a nation with belief and pride. One of the greatest of all time. 🙏🏽
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) August 15, 2020
अभिषेक बच्चने ने ट्वीट करते हुए लिखा- एक युग का अंत.... सभी यादों के लिए शुक्रिया।
बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी के नाम वैसे तो कई रिकॉर्ड्स हैं, लेकिन एक ऐसा रिकॉर्ड है, जो किसी के लिए भी तोड़ पाना नामुमकिन है। किसी भी कप्तान के लिए अब इस रिकॉर्ड तोड़ पाना इसलिए नामुमकिन है, क्योंकि आईसीसी ने 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद इस टूर्नामेंट को ही खत्म कर दिया है। अब कोई और कप्तान वर्ल्ड टी20, वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी के तीनों खिताब नहीं जीत पाएगा। धोनी दुनिया के इकलौते ऐसे कप्तान हैं, जिनकी कप्तानी में टीम ने तीनों आईसीसी ट्रॉफी जीती हैं। 2007 टी-20 वर्ल्ड कप, 2011 वनडे वर्ल्ड कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब भारत ने धोनी की ही कप्तानी में जीते हैं।
यह खबर भी पढ़े: महेंद्र सिंह धोनी के रिटायरमेंट पर यूं आये पाकिस्तानी क्रिकेटर्स के रिएक्शन
यह खबर भी पढ़े: माही आपके साथ खेलने के अलावा कुछ भी नहीं था... धोनी के बाद सुरेश रैना ने भी लिया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास
from Entertainment News https://ift.tt/3fYCi1Z
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments