Responsive Ad

लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग के लिए तुर्की पहुंचे आमिर खान, फोटो हुई वायरल

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान अपनी अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग के लिए तुर्की में पहुंच चुके है। भारत में कोरोनावायरस महामारी फैलने से पहले इसकी शूटिंग यहां हो रही थी लेकिन फिलहाल इसकी शूटिंग तुर्की में हो रही है। 

Lal Singh Chadha

आमिर खान पहले अपनी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग लद्दाख में करने वाले थे। कोरोना के अलावा भारत चीन सीमा विवाद ने भी इस फिल्म को प्रभावित किया है। इस वजह से आमिर अपनी फिल्म को लद्दाख में नहीं फिल्मा सकते। आमिर ने तुर्की और जॉर्जिया में ही भारत जैसा माहौल बनाने की तैयारी की है। जॉर्जिया के पहाड़ बिल्कुल भारत जैसे ही दिखते हैं। 

सोशल मीडिया पर आमिर खान की फोटो वायरल हो रही है। तस्वीरों में आमिर खान मास्क पहने नज़र आ रहे हैं। वहीं, Anadolu Agency ने भी इसकी जानकारी दी है कि आमिर खान कुछ दिनों तक अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए तुर्की में रहेंगे और इसमें तुर्की की सरकार उनकी मदद कर रही हैं।

aamir khan

लाल सिंह चड्ढा फिल्म रॉबर्ट ज़ेमेकिस द्वारा निर्देशित 1994 की फ़िल्म फॉरेस्ट गंप की आधिकारिक हिंदी रीमेक है। कोरोनोवायरस महामारी से पहले, आमिर को कोलकाता और चंडीगढ़ में फिल्म की शूटिंग करते हुए देखा गया था। 

aamir khan

अक्षय कुमार भी अपनी फिल्म बेल बॉटम की शूटिंग के लिए विदेशों में जा पहुंचे हैं। वाणी कपूर, लारा दत्ता, हुमा कुरैशी, जैकी भगनानी और दीपशिखा देशमुख भी अक्षय के फिल्म में नजर आएंगे। 

यह खबर भी पढ़े: टीवी एक्ट्रेस प्राची तेहलान ने बिजनेसमैन के साथ रचाई शादी, देखें PHOTO



from Entertainment News https://ift.tt/2XGg4eY
via IFTTT

Post a Comment

1 Comments

  1. Aamir Khan resumed the shoot of his upcoming film ‘Lal Singh Chaddha‘ in Delhi last month. After shooting at several locations in Delhi, including Delhi Airport’s Centaur Hotel, the team shot a few scenes of the film at Shahid Vijay Singh Pathik Sports Complex in Greater Noida. Read the full article here Aamir Khan Shoots For ‘Laal Singh Chaddha’ In Noida

    ReplyDelete