Responsive Ad

सुशांत केस में अंकिता के बेबाकी से बात करने पर विवेक अग्निहोत्री ने कहा- अपना ध्यान रखो, अब वो लोग तुम्हारा पीछा करेंगे

नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद अब पहली बार सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने इस पूरे मामले पर खुलकर बात की है। उन्होंने सुशांत को डिप्रेस्ड इंसान बताने वाले लोगों पर नाराजगी जताते हुए ये साफ कर दिया है कि सुशांत कभी डिप्रेशन में नहीं थे। वहीं अंकिता के बेबाकी से बात करने पर फिल्म डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री काफी इंप्रेस्ड हैं लेकिन उन्होंने अंकिता को सतर्क रहने की सलाह दी है। 

Sushant Singh Rajput

विवेक अग्निहोत्री को शक है कि वो लोग अंकिता के पीछे पड़ जाएंगे। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- 'सुशांत सिंह राजपूत वाकई में डिप्रेशन में नहीं था। लोग उनको समझने में फेल हो रहे है क्योंकि आम लोग क्रिएटिव लोगों को समझ नहीं सकते हैं। बहुत खूब अंकिता लोखंडे...कृपया अपना ध्यान रखो, अब वो लोग तुम्हारा पीछा करेंगे। भगवान तुम्हें शक्ति दे'। 

आपको बता दें कि अंकिता ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा सुशांत एक बेहद पॉजिटिव इंसान था, जो छोटी-छोटी बातों में खुशियां ढूंढ़ता था। वो कहता था कि अगर में बॉलीवुड में कुछ नहीं कर पाया तो ऑर्गेनिक फार्मिंग करूंगा और खुश रहूंगा। सुशांत एक डायरी लिखते थे, जिसमें वो लिखते थे कि अगले 5 सालों में वो क्या-क्या करेंगे, कैसे दिखें, कहां पहुंचेंगे। 

Sushant Singh Rajput

अंकिता का कहना है कि सुशांत ने अपने लिए 5 साल के जो भी सपने देखे थे वो सब सच हुए। ऐसा इंसान डिप्रेस्ड कैसे हो सकता है। अंकिता ने इस इंटरव्यू में बेहद विश्वास के साथ ये बात रखी है कि सुशांत कभी डिप्रेस्ड हो ही नहीं सकते, इतने विश्वास के साथ अभी तक ये बात किसी ने भी नहीं कही है। 

यह खबर भी पढ़े: सुशांत केस: बिहार पुलिस को ट्रांसपोर्ट की हो रही मुश्किल, 3 km पैदल चलकर अंकिता लोखंडे के घर पहुंची थी टीम, एक्ट्रेस ने दी अपनी जगुआर कार



from Entertainment News https://ift.tt/3flIgtE
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments