सुशांत केस: बिहार पुलिस को ट्रांसपोर्ट की हो रही मुश्किल, 3 km पैदल चलकर अंकिता लोखंडे के घर पहुंची थी टीम, एक्ट्रेस ने दी अपनी जगुआर कार
नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत के पिता के के सिंह ने एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कई संगीन आरोप लगाए है। अब महाराष्ट्र पुलिस के साथ साथ बिहार पुलिस भी इस मामले की जांच कर रही है और पुलिस की एक टीम मुंबई भी पहुंची हुई है। बिहार पुलिस इस मामले में लोगों के बयान ले रही है और केस में लीड लेने की कोशिश कर रही है।
हालांकि, कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बिहार पुलिस को मुंबई में काफी मुश्किलों का सामना भी करना पड़ रहा है। दरअसल, पुलिस को मुंबई में अपनी जांच के दौरान ट्रांसपोर्ट की मुश्किल हो रही है। ऐसे में बिहार पुलिस को पैदल ही एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना पड़ रहा है। समाचार एजेंसी आईएनएस के अनुसार, पुलिस की टीम तीन किलोमीटर पैदल चलकर सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड रहीं अंकिता लोखंडे के घर पहुंचीं, जहां उनसे पूछताछ की। इसके बाद अंकिता ने बिहार पुलिस मदद की।
दरअसल, एक्ट्रेस ने बिहार पुलिस की टीम के पैदल आने के बाद उन्हें वापस लौटते समय उन्हें अपनी कार दी। आईएएनएस ने न्यूज 18 की खबर के हवाले से बताया है, एक्ट्रेस ने बिहार पुलिस को घर से लौटते वक्त अपनी जगुआर कार दे दी, जिसमें बैठकर पुलिस टीम अपने अगले स्थान पर पहुंची। ऐसे में बिहार पुलिस की टीम पैदल नहीं जाना पड़ा।
बता दें कि कोविड-19 की वजह से शहर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट नहीं चल रहा है, ऐसे में बिहार पुलिस को पैदल ही अपना रास्ता तय करना पड़ा। हालांकि, बिहार पुलिस का कहना है कि महाराष्ट्र पुलिस उनकी मदद कर रही है। बिहार पुलिस के डीजीपी गुपतेश्वर पांडे ने कहा, 'मुंबई से हमारी टीम ने बताया है कि मुंबई पुलिस ने उनके साथ कोई गलत व्यवहार नहीं किया। मैं मुंबई पुलिस की ओर से बिहार पुलिस से की गई अभ्रता वाली सभी रिपोर्ट्स की निंदा करता हूं।'
यह खबर भी पढ़े: नीदरलैंड में एक बार फिर से रिलीज होगी ऋतिक रोशन की फिल्म 'सुपर 30'
यह खबर भी पढ़े: सुशांत के बॉडीगार्ड का हैरान कर देने वाला खुलासा, निचे कमरे में सोए रहते थे SSR, घर के ऊपर पार्टियां करती थीं रिया चक्रवर्ती
यह खबर भी पढ़े: रिया चक्रवर्ती ने कहा- ऐसे करें ब्वॉयफ़्रेंड को कंट्रोल, मुझे पता है कि इन छोटे गुंडों को कैसे काम करवाना है.. देखें वायरल VIDEO
from Entertainment News https://ift.tt/3hZNDAp
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments