Air India Plane Crash: विमान हादसे की खबर से हिला पूरा देश, बॉलीवुड सेलेब्स ने ट्वीट कर साल 2020 को बताया खराब
नई दिल्ली। साल 2020 जल्द से जल्द चला जाए लोग इस बात की ही कामना कर रहे हैं। यह साल बहुत ही बुरा बीतता हुआ नज़र आ रहा है। आए दिन कई दर्दनाक हादसे हो रहे हैं। इस साल सैकेड़ों की जानें चली हैं । बीते शुक्रवार की शाम दुबई से आ रहे एक विमान में ( plane coming from Dubai has a terrible accident ) भयानक हादसा हो गया। एयर इंड़िया का यह जहाज दुबई ( Air India plane was coming from Dubai) से आ रहा था। केरल में लैंडिग के दौरान जहाज रनवे पर ( Palne slipped on the runway during landing in Kerala ) फिसल गया। जिसकी वजह से विमान दो टुकड़ों में बंट गया। इस हादसे में 14 लोगों की ( 14 people have lost their lives in this accident ) जाने चली गई हैं, 123 लोगों जख्मी ( 123 people injured ) है। इस दर्दनाक हादसे से पूरा देश सदमे में है। बॉलीवुड सेलेब्स ने इस दुखद घटना ( Bollywood Celebs reaction ) पर शोक व्यक्त करते हुए घायल लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।
अभिनेता रणदीप हुड्डा ( Randeep Hooda Tweet ) ट्वीट कर बोले कि "एयर इंडिया के विमान के क्रेश की दुखद खबर सुनकर झटका लगा। विमान दुबई से लौटते वक्त लैंडिग के दौरान कोझिकोड रनवे पर फिसल गया। कालीकट एयरपोर्ट पर यात्रियों और क्रू मेंबर्स की सलामती की दुआ मांगता हूं।"
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3a3RDgA
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments