Responsive Ad

शादी के 5 साल बाद मिनीषा लांबा ने पति रियान थाम से लिया तलाक, एक्ट्रेस ने किया कन्फर्म

नई दिल्ली। एक्ट्रेस मिनीषा लांबा और उनके पति रियान थाम का तलाक हो गया है। साल 2018 अक्टूबर में खबर आई थी कि मिनीषा लांबा और रायन थाम अलग रह रहे हैं। इसपर मिनीषा से जब बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया था। कई लोगों ने उन्हें फोन करके भी पूछा लेकिन मिनीषा ने इस बात पर चुप्पी साधे रखी। उसके बाद से ही मिनीषा ने मीडिया में कोई बयान नहीं दिया। 

Minisha Lamba

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर मिनीषा ने कन्फर्म किया है कि वह और रायन थाम अलग हो चुके हैं। डिवोर्स की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। ईटी टाइम्स से बात करते हुए मिनीषा ने कहा, ‘हां, मैं और रियान आपसी सहमती से अलग हो गए हैं। लीगल कार्रवाई भी पूरी हो गई है’।

Minisha Lamba

आपको बता दें कि मिनीषा और रायन एक-दूसरे से साल 2013 में मिले थे। दोनों की मुलाकात एक नाइट क्लब में हुई थी। दो साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने 6 जुलाई, 2015 में शादी की। 

Minisha Lamba

वर्क फ्रंट की बात करें तो रियान एक रेस्ट्रो ओनर हैं तो वहीं मिनीषा एक एक्ट्रेस हैं। हालांकि मिनीषा ने काफी वक्त से बॉलीवुड से दूरी बना रखी है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2005 में आई फिल्म 'यहां' से की थी। इसके बाद वो साल 2007 में फिल्म 'हनीमून ट्रैवल्स प्राइवेट लिमिटेड' में नज़र आईं इसके बाद एक्ट्रेस ने, 'दस कहानियां', 'किडनैप' और 'बचना-ऐ-हसीनों' जैसी फिल्मों में भी काम किया। हालांकि इन फिल्मों के बाद मिनीषी किसी भी फिल्म में बतौर लीड एक्ट्रेस नज़र नहीं आईं। साल 2018 में वो टीवी सीरियल 'इंटरनेट वाला लव' में भी दिखाई दी थीं।

यह खबर भी पढ़े: श्रीराम मंदिर निर्माण: सरसंघचालक भागवत व सरकार्यवाह भैयाजी जोशी पहुंचे लखनऊ



from Entertainment News https://ift.tt/3ihtqX9
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments