5 अगस्त को सुशांत सिंह राजपूत केस को मिली CBI जांच की मंजूरी, शेखर सुमन ने कहा- सच्चाई की जीत, दोषियों को फांसी दो
नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद 5 अगस्त को फैंस और बिहार सरकार की सिफारिश को केंद्र सरकार ने माना और मामले को सीबीआई के हाथों में सौंप दिया। सीबीआई जांच की मांग करने वाली एक याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही थी, जिस दौरान केंद्र की तरफ से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता भी मौजूद थे। एसजी ने बताया कि केंद्र ने बिहार की सीबीआई जांच की सिफारिश मान ली है और केस सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया गया है।
बता दें कि सीबीआई जांच की मांग लगातार अभिनेता शेखर सुमन भी कर रहे थे, सरकार के इस फैसले पर उन्होंने भी खुशी जताई है। उन्होंने ट्वीट किया और कहा- 'मुबारक हो सभी को। शुक्रिया भगवान, जय श्री राम, हर हर महादेव। सच्चाई की जीत हुई। झूठ का मुंह काला हुआ। जश्न मनाइए। अब केस सीबीआई को सौंप दिया गया है। दोषियों को फांसी होनी चाहिए'।
🙏🙏🙏🙏🙏Mubarak ho sabko
— Shekhar Suman (@shekharsuman7) August 5, 2020
Thank you God.Jai Shree Ram Har Har Mahadev.Sachchai ki jeet hui..Jhoot ka moonh kala hua.Jashn Manayein.#CASE WILL FINALLY BE TRANSFERRED TO CBI.#HANG THE MURDERERS.
शेखर सुमन लगातार सुशांत मामले में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक्टर के लिए मुहिम चलाने से लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार से मिलने तक, उन्होंने सुशांत को न्याय दिलवाने के के लिए काफी कोशिश की है।
इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर फैंस के साथ सुशांत के परिवार और उनकी एक्स गर्लफ्रेंड रहीं अंकिता लोखंडे ने सरकार का अभार जताते हुए न्याय पर एक बार फिर विश्वास जगाया है।
यह खबर भी पढ़े: 'सड़क 2' का पोस्टर हुआ रिलीज, सोशल मीडिया पर उठी बायकॉट की मांग
from Entertainment News https://ift.tt/2PvQll1
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments