Responsive Ad

सड़क 2 का पोस्टर हुआ रिलीज, सोशल मीडिया पर उठी बायकॉट की मांग

नई दिल्ली। बॉलीवुड फिल्म 'सड़क 2' डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। महेश भट्ट द्वारा निर्देशित फिल्म 'सड़क 2' डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 28 अगस्त को रिलीज होगी। महेश भट्ट लंबे समय बाद इस फिल्म से निर्देशक के रूप में वापसी कर रहे हैं। फिल्म को महेश भट्ट और मुकेश भट्ट प्रोड्यूस कर रहे हैं। निर्माताओं ने फिल्म का नया पोस्टर रिलीज कर दिया है। जिसे देखकर कई लोग भड़क गए और सोशल मीडिया पर #BoycottBollywoodFilms ट्रेंड करने लगा।

Road 2

दरअसल सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद लोग नेपोटिज्म को लेकर भड़क गए हैं। सोशल मीडिया पर इसे लेकर मुहिम भी चलाई जा रही है। गुरुवार को जब आलिया भट्ट की फिल्म सड़क 2 का पोस्टर रिलीज हुआ तो लोग इसे लेकर काफी नाराज दिखे। कई लोगों का कहना है कि इस फिल्म में स्टार किड है तो वो इसका विरोध करेंगे। 

एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि सड़क 2 सबसे नापसंद फिल्म बन जाए।' वहीं एक और यूजर ने लिखा, 'हमारी लड़ाई सुशांत के जाने के बाद भी इसी तरह चलती रहेगी, इनकी सच्चाई को कभी नहीं भूला जा सकता।'

Road 2

वहीं एक यूजर ने लोगों से अपील करते हुए लिखा, 'दोस्तों चलो इस ट्रेलर को अब तक का सबसे नापसंद किया जाने वाले ट्रेलर बना देते हैं।' वहीं एक और ने लिखा, 'इस बार आइए महेश भट्ट, मुकेश भट्ट और आलिया भट्ट को सबक सिखाते हैं। आलिया और आदित्य भाई-भतीजावाद के उत्पाद हैं। चलो फिल्म का बहिष्कार करते हैं, जिसने सुशांत की हत्या कर दी।'

Road 2

बता दें कि सड़क 2 की कहानी खुद महेश भट्ट ने लिखी है। फिल्म में आलिया भट्ट, संजय दत्त, पूजा भट्ट, आदित्य रॉय कपूर और जिस्शु सेनगुप्ता मुख्य भूमिका में हैं। 'सड़क 2' साल 1991 की हिट फिल्म 'सड़क' की सीक्वल है। फिल्म 'सड़क' में संजय दत्त और पूजा भट्ट मुख्य भूमिका में थे।

यह खबर भी पढ़े: अभिषेक बच्चन ने अस्पताल से की पोस्ट, 26 दिन हो चुके हैं, लेकिन डिस्चार्ज का कोई प्लान नहीं है, बिग बी ने यूं बढ़ाया हौसला



from Entertainment News https://ift.tt/3a3TT7q
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments