VIDEO: क्योंकि सास भी कभी बहू थी को 20 साल हुए पूरे, एकता ने कहा- उनकी टीम ने इतिहास रचने का काम किया

नई दिल्ली। टीवी का मशहूर सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' तो आपको याद ही होगा। इस सीरियल के 20 साल पूरे हो गए हैं। यह वही शो है जिसने स्मृति ईरानी को स्टारडम के शिखर पर पहुंचा दिया। एकता कपूर ने इस खास दिन को सेलिब्रेट करते हुए इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह खुद स्मृति के अंदाज में नजर आ रही हैं।

एकता कपूर ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है, 'आज 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' को 20 साल हो गए।' एकता कपूर ने अपने पोस्ट के कैप्शन में यह भी बताया कि कैसे उन्होंने एक हिचक के साथ सास-बहू सीरियल का आइडिया आगे बढ़ाया था। स्टार प्लस के समीर नायर और तरुण कात्याल को कैसे इस सास-बहू ड्रामा के लिए राज़ी किया।
एकता कपूर कहती हैं, 'यह पहले कभी नहीं हुआ कि एक चैनल ने नेगोशिएशन में जिस 1 लाख रुपये पर बात तय कि उससे ज्यादा रकम दिए हों। इस शो के लिए 1 लाख 40 हजार रुपये दिए गए थे, क्योंकि चैनल को क्वालिटी अच्छी चाहिए थी।' एकता ने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि उनकी टीम ने इतिहास रचने का काम किया।

एकता कपूर का शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का टेलिकास्ट 3 जुलाई 2000 को शुरू हुआ और इसके 1833 एपिसोड प्रसारित हुए। साल 2008 में 6 नंवबर को शो का आखिरी एपिसोड टेलिकास्ट हुआ था। एकता कपूर ने शो के टाइटल ट्रैक का वीडियो भी शेयर किया है। वह लिखती हैं, 'मुझे याद है जब गुजरात में भूकंप आया था, मैं खबरें पढ़ती थी कि कैसे लोग टीवी सेट्स के आगे बैठकर यह शो देख रहे हैं। मेरे लिए इससे ज्यादा खुशी का मौका नहीं हो सकता था।'
यह खबर भी पढ़े: सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या मामले में पुलिस दर्ज करेगी संजय लीला भंसाली का बयान
from Entertainment News https://ift.tt/2C12ACK
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments