सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या मामले में पुलिस दर्ज करेगी संजय लीला भंसाली का बयान

नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या मामले में अब पुलिस फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली का बयान दर्ज करेगी। जानकारी के मुताबिक भंसाली ने सुशांत को कई फिल्में ऑफर की थीं लेकिन डेट्स अवेलिबल नहीं होने के चलते सुशांत उनमें काम नहीं कर सके थे। 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई स्थित अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। बांद्रा पुलिस ने इस मामले में पूछताछ के लिए संजय लीला भंसाली को समन किया है और इस मामले में 6 जुलाई को उनका बयान दर्ज किया जाएगा।

बांद्रा पुलिस इस मामले की तह तक पहुंचने के लिए संजय लीला भंसाली से सुशांत के तनाव की वजह के बारे में पूछताछ करेगी। मालूम हो कि अब तक उपलब्ध जानकारी और पोस्टमार्टम के आधार पर पुलिस सुशांत की मौत की वजह दम घुटने से बता रही है लेकिन साथ ही ये जानकारी भी सामने आई है कि सुशांत पिछले 6 महीने से भारी डिप्रेशन में थे।

अब तक पुलिस एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती, कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा, यश राज फिल्म्स की कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा और एक्टर संजना सांघी से पूछताछ कर चुकी है। दिल बेचारा सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म होगी जिसमें एक्टर काम करते नजर आएंगे।
यह खबर भी पढ़े: सोनू निगम और भूषण कुमार विवाद पर बोले मीका सिंह, दोनों बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड की तरह हैं
from Entertainment News https://ift.tt/2VIRXeP
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments