सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म Dil bechara के ट्रेलर के बाद टाइटल ट्रैक हुआ रिलीज, सोशल मीडिया पर छाया

नई दिल्ली। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' का टाइटल ट्रैक शुक्रवार को रिलीज हो गया। फिल्म का यह टाइटल ट्रैक रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। इस गाने को सुशांत और संजना सांघी पर फिल्माया गया है।]

सुशांत स्टेज पर थिरकते नजर आ रहे हैं। 'दिल बेचारा' के टाइटल ट्रैक को एआर रहमान ने गाया है और संगीत भी एआर रहमान ने ही दिया है। इसके लिरिक्स अमिताभ भट्टाचार्या ने लिखे हैं। इस गाने को फराह खान ने कोरियोग्राफ किया है। इस टाइटल ट्रैक का लिंक फिल्म के निर्देशक मुकेश छाबड़ा ने सोशल मीडिया पर साझा किया है।

मुकेश छबड़ा ने फिल्म के टाइटल ट्रैक के लिंक के साथ ही कुछ तस्वीरें भी ट्विटर पर साझा की है, जिसमें से एक तस्वीर मुकेश छाबड़ा और फराह खान के चैट की है। इस चैट में इस बात का जिक्र है कि फराह खान ने इस गाने को कोरियोग्राफ करने के लिए कोई फीस नहीं ली है। फराह ने इस फिल्म में पहली बार सुशांत के साथ काम किया और खास बात ये है कि सुशांत ने इस गाने को सिर्फ एक शॉट में कम्प्लीट किया है। सोशल मीडिया पर इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है। दर्शक इस गाने को भरपूर प्यार दे रहे हैं और इसे शेयर भी कर रहे हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हुआ था, जो दुनिया भर में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला ट्रेलर बना है।
Yeh kehne ki koi zaroorat nahi thi.. lov u Mukesh ♥️ @CastingChhabra https://t.co/lHNeMsBzXM
— Farah Khan (@TheFarahKhan) July 10, 2020
सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' 2014 के हॉलीवुड फिल्म 'द फॉल्ट इन ऑवर स्टार्स' का हिंदी रीमेक है। फिल्म में सुशांत एक कॉलेज ब्यॉव के किरदार में है, जबकि संजना एक कैंसर पीड़ित लड़की के किरदार में हैं। 'दिल बेचारा' 24 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। युवा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित फ्लैट में सुसाइड कर ली थी।
यह खबर भी पढ़े: मध्यप्रदेश/ युवक को थाने में ज़हर देने का आरोप, आयोग ने मांगा जवाब
from Entertainment News https://ift.tt/3iL4RCV
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments