दीपिका पादुकोण को आई पुराने दिनों की याद, सोशल मीडिया पर शेयर की थ्रोबैक तस्वीर

मुंबई। अभिनेत्री दीपिका पादुकोण इन दिनों सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं। दीपिका अक्सर सोशल मीडिया के जरिये अपने अतीत से जुड़ी यादों को फैंस के साथ साझा करती रहती है। इस बार भी दीपिका ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए दो थ्रोबैक तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा की है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए दीपिका ने लिखा-'वे कहते हैं आगे देखो.....लेकिन कभी-कभी खुद को इस बारे में याद दिलाते रहना चाहिए कि आप कहां से आए हैं और इस अविश्वसनीय यात्रा पर आप कहां हैं, जिसे पाने के लिए सब कुछ किया है।'
दीपिका की यह तस्वीर उनके कॉलेज के दिनों के किसी ट्रिप की लग रही है। इन तस्वीरों में दीपिका कई लोगों के साथ बस/ट्रेन में बैठी नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर दीपिका की इस तस्वीर को काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं फैंस दीपिका की इस तस्वीर पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने उनकी पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा-'पहले की तरह अभी भी सुंदर।' वहीं दूसरे ने लिखा-'आप हमेशा सुंदर लगते हो। लव यू डीपी।'
दीपिका पादुकोण इन दिनों अपना सारा समय घर पर ही बिता रही हैं। दीपिका पादुकोण जल्द ही फिल्म '83' में रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगी। फिल्म '83' को कबीर खान ने निर्देशित किया है। यह फिल्म 1983 में खेले गए क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत की ऐतिहासिक जीत पर आधारित है।
यह खबर भी पढ़े: जीतू पटवारी का बड़ा बयान, शिवराज को बताया कमजोर CM, सिंधिया पर साधा निशाना
यह खबर भी पढ़े: कोरोना वायरस की उत्पत्ति वाला चीन का वुहान अब भयंकर बाढ़ की चपेट में डूबा
from Entertainment News https://ift.tt/2OgeOdA
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments