एक्ट्रेस कोयल मल्लिक के साथ उनके पुरे परिवार को हुआ Coronavirus

नई दिल्ली। बांग्ला फिल्मों के एक्टर रंजीत मल्लिक व उनकी पुत्री कोयल मल्लिक कोरोना से संक्रमित हो गई है। कोयल ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। रंजीत मल्लिक की पत्नी दीपा मल्लिक व कोयल के पति निसपाल सिंह राणा भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। इस समय सभी सेल्फ आइसोलेशन में हैं।
इस खबर से टालीवुड में चिंता की लहर दौड़ गई है। तृणमूल कांग्रेस सांसद व बांग्ला फिल्मों के चर्चित अभिनेता देव ने कोयल को संबोधित करते हुए ट्वीट किया- 'मैं बहुत चिंतित हूं। किसी तरह की जरूरत होने पर कहना। तुम्हारे जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।'
Baba Ma Rane & I are tested COVID-19 Positive...self quarantined!
— Koel Mallick (@YourKoel) July 10, 2020
बंगाल की जानी-मानी एक्ट्रेस कोयल मलिक ने ट्वीट कर के खुद को और अपने माता-पिता व पति के कोविड पॉजिटिव होने की खबर दी है। उन्होंने कहा कि वो सभी सेल्फ क्वॉरेंटीन हो गए हैं।
— Koel Mallick (@YourKoel) May 5, 2020
खबरों के मुताबिक, मल्लिक परिवार के सदस्य काफी दिनों से अस्वस्थ थे। कोरोना की जांच कराने पर सभी पाजिटिव पाए गए। कोयल गत मई महीने में मां बनी है। उसके बाद से वे अपने माता-पिता के साथ रह रही थीं। कोयल ने कहा कि वह खुद को बीमार महसूस नहीं कर रहीं इसलिए घर में ही सेल्फ आइसोलेशन में हैं। गौरतलब है कि इससे पहले भाजपा सांसद व फिल्म अभिनेत्री लॉकेट चटर्जी भी कोरोना से संक्रमित हो गई थीं, हालांकि इलाज के बाद वे ठीक हो गई हैं।
यह खबर भी पढ़े: विकास दुबे पर बन रही फिल्म में मनोज वाजपेयी निभाएंगे गैंगस्टर का रोल, एक्टर का आया ये रिएक्शन
from Entertainment News https://ift.tt/3iPGUub
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments