विकास दुबे पर बन रही फिल्म में मनोज वाजपेयी निभाएंगे गैंगस्टर का रोल, एक्टर का आया ये रिएक्शन

नई दिल्ली। गैंगस्टर विकास दुबे पुलिस के साथ एनकाउंटर में मारा गया। हालांकि विकास दुबे के एनकाउंटर को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं और बॉलीवुज भी भी खूब रिएक्शन आ रहे हैं। लेकिन इसी बीच यह खबर भी आने लगी कि विकास दुबे के ऊपर बॉलीवुड में फिल्म बन सकती है। जब फिल्म बनने की बात आई तो इसके साथ ही इस किरदार को निभाने के लिए अभिनेता मनोज वाजपेयी का नाम सामने आने लगा।

वहीं, अब मनोज वाजपेयी का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'गलत खबर है!' उनके इस ट्वीट पर फैन्स के खूब रिएक्शन आए। इस पर फैन्स का रिएक्शन आया, 'हद है यार, इधर एनकाउंटर हुआ नहीं कि फेक न्यूज वाले चालू...बहुत तेज हो यार।' यही नहीं फैन्स तो मनोज वाजपेयी से इन फर्जी खबर फैलाने वालों के खिलाफ केस करने तक की सलाह दे रहे हैं। इस खबर को लेकर जमकर हंगामा भी हुआ है।
Wrong news ! https://t.co/Xp8IfDtikV
— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) July 10, 2020
बता दें कि कानपुर के बिकरू गांव में सीओ सहित आठ पुलिस वालों की हत्या करने वाला पांच लाख का इनामी विकास दुबे शुक्रवार को एनकाउंटर में ढेर हो गया है। यूपी एसटीएफ विकास को उज्जैन से कानपुर ला रही थी तभी एसटीएफ के काफिले की एक गाड़ी पलट गई। इसके बाद विकास दुबे ने हथियार छीनकर भागने की कोशिश की जिसके बाद पुलिस से उसकी मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में विकास दुबे बुरी तरह जख्मी हो गया था। उसके सीने और कमर में चार गोली लगीं। गंभीर हालत में विकास को कानपुर के हैलट अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह खबर भी पढ़े: फिल्म 'बाहुबली:द बिगनिंग' के पांच साल पूरे, प्रभास ने फोटो शेयर कर लिखा- वो टीम है जिसने जादू चलाया
from Entertainment News https://ift.tt/3fw5Gxv
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments