प्रवासी मजदूरों का दर्द और अपने अनुभवों पर किताब लिखेंगे सोनू सूद, बोले- मुझे इस Book के सहारे आप लोगों का सपोर्ट मिलेगा
नई दिल्ली। अभिनेता सोनू सूद इन दिनों काफी चर्चा में बने हुए है। अब सोनू ने कोरोना वायरस महामारी में प्रवासी मजदूरों की मदद करने के अपने अनुभव पर किताब लिखने का फैसला किया है।
सोनू सूद ने कहा ,''मैं भगवान का शुक्रगुजार हूं कि उसने मुझे इन लोगों की मदद करने का जरिया बनाया। मेरा दिल यूं तो मुंबई के लिए धड़कता है लेकिन इस मूवमेंट के बाद मुझे ऐसा लगता है कि मेरी जिंदगी का कुछ हिस्सा यूपी, बिहार, झारखंड, असम, उत्तराखंड और ऐसे ही कई राज्यों में भी बस गया है जहां मैंने नए दोस्त बनाए हैं। मैं वादा करता हूं कि मैं तब तक काम करता रहूंगा, जब तक आखिरी माइग्रेंट्स अपने घर और प्रियजनों के पास नहीं पहुंच जाता।''
सोनू ने आगे कहा, ''मैंने अपने अनुभवों और कहानियों को एक किताब की शक्ल देने का फैसला किया है। ये अनुभव मेरी आत्मा में रच-बस से गए हैं। मैं काफी उत्साहित हूं और नर्वस भी हूं और इस किताब के सहारे आप सभी लोगों के साथ कनेक्ट करना चाहता हूं। मैं उम्मीद करूंगा कि मुझे इस किताब के सहारे आप लोगों का सपोर्ट मिलेगा।''
बता दें कि हाल ही में सोनू सूद ने उन 400 प्रवासी मजदूरों और कामगारों के परिवार मदद करने का जिम्मा लिया है जो अपने प्रियजनों को खो चुके हैं या फिर घर वापस आने के दौरान यात्रा में घायल हुए थे। इसके साथ ही साथ परिवार की आर्थिक मदद सहित उन्होंने बच्चों की पढ़ाई का खर्चा भी उठाने की बात की है।
यह खबर भी पढ़े: रिया चक्रवर्ती को मिली रेप और जान से मारने की धमकी, साइबर क्राइम सेल से मांगी मदद
from Entertainment News https://ift.tt/32pFT6j
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments