रेखा के सिक्योरिटी गार्ड को हुआ कोरोना, BMC ने सील किया एक्ट्रेस का बंगला

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा का लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर हैं कि उनका सिक्योरिटी गार्ड कोरोना पॉजेटिव पाया गया है। इस खबर के सामने आते ही बीएमसी ने रेखा का बंगला सील कर दिया है। इसके साथ ही रेखा के बंगले के बाहर भी 'कंटेनमेंट जोन' का बोर्ड लगा दिया गया है।

बता दें कि एक्ट्रेस रेखा का बंगला बांद्रा के बैंडस्टैंड इलाके में है और उसका नाम सी-स्प्रिंग है। खबरों के अनुसार रेखा के बंगले के बाहर हमेशा दो सिक्योरिटी गार्ड तैनात रहते हैं। इन्हीं दोनों में से एक सिक्योरिटी गार्ड को कोरोना हो गया है। टेस्ट में पॉजेटिव आने के बाद उसका इलाज चल रहा है।

बीएमसी ने इस पूरे इलाके को भी सील कर दिया है, हालांकि इस मामले में अभी तक रेखा के प्रवक्ता या उनकी तरह से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। रेखा से पहले बॉलीवुड के कई सेलीब्रिटीज के स्टाफ को कोरोना होने की खबरें सामने आ चुकी हैं। इसके बाद सितारों को भी क्वारंटीन होना पड़ा है।

वहीं इस बीच खबर सामने आई है कि अमिताभ बच्चन के कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव है। उनके बेटे और अभिनेता अभिषेक बच्चन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अभिषेक बच्चन ने खुद सोशल मीडिया पर अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है। अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनके प्रशंसक और बॉलीवुड सिलेब्रिटीज उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।
यह खबर भी पढ़े: अमिताभ बच्चन करोना पॉजिटिव, मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती
from Entertainment News https://ift.tt/2Dstkws
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments