श्वेता तिवारी की दोस्त का बड़ा खुलासा, पलक तिवारी से अभद्र बातें करते थे अभिनव कोहली

नई दिल्ली। टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी और अभिनव कोहली इन दिनों अपने बयानों को लेकर चर्चा में है। पिछले कई दिनों से अभिनव कोहली इंस्टाग्राम की मदद से अपने पर लगे इल्जाम को हटाने और अपनी साइड की स्टोरी बताने की कोशिश कर रहे हैं। खुद को बेकसूर बताने के लिए अभिनव, श्वेता और उनकी बेटी पलक पर निशाना लगा रहे हैं।

पुलिस स्टेशन वाले किस्से के बाद पलक तिवारी ने एक लंबे पोस्ट में बताया था कि अभिनव उनकी मां से नहीं बल्कि उनके साथ बुरा व्यवहार करते थे। अब श्वेता की एक करीबी दोस्त और अभिनव कोहली के बीच घमासान छिड़ गया है। अभिनव कोहली की एक पोस्ट पर श्वेता तिवारी की दोस्त अनुराधा सरीन ने कमेंट कर उन पर पलक तिवारी से अभद्र बातें करने और सवाल पूछने का इल्जाम लगाया है।

अनुराधा ने लिखा- कौन सा बाप अपनी बेटी से पूछता है कि तू वर्जिन है या नहीं? कौन सा बाप पूछता है कि तूने किसी को किस किया है या नहीं? कौन सा बाप अपनी बेटी को अजीब अजीब फोटोज दिखाता है और कहता है ऐसा फिगर बना नहीं तो इंडस्ट्री में नहीं चलेगी?

इसके बदले अभिनव कोहली ने अनुराधा पर कानूनी एक्शन लेने की बात लिखी। अभिनव कोहली ने लिखा- स्क्रीनशॉट ले लिया है। अब तू भी मानहानि के मामले में फंसी। तू देख अनु, श्वेता को भले ही मैं मानहानि में ना फंसाऊ लेकिन तुझे तो मैं कानूनी रूप से सबक सिखाऊंगा। चल सबूत दे।

इसके बाद अनुराधा ने 2017 की एक बात का भी जिक्र किया, जिसमें अभिनव ने पलक से प्रेग्नेंट होने की बात पूछी थी। इसके जवाब में भी अभिनव ने उन्हें कानून के सामने ले जाने की बात कही है। अभिनव कोहली और श्वेता तिवारी के बीच की जंग में फिलहाल श्वेता ने कुछ खास रिएक्शन नहीं दिया है। जबकि अभिनव का कहना है कि श्वेता उनके बेटे रेयांश को उनसे दूर ले गई हैं। इस बारे में उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी किया।
यह खबर भी पढ़े: बिकिनी पहन पूल में उतरीं हिना खान, VIDEO देख आपका भी छूट जायेगा पसीना
from Entertainment News https://ift.tt/2OgTW5Q
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments