Responsive Ad

रिलीज हुआ सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा का लव सांग तारे गिन

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' का दूसरा गाना 'तारे गिन' बुधवार को रिलीज हो गया है। यह एक लव सांग है, जिसे सुशांत सिंह राजपूत और संजना सांघी पर फिल्माया गया है। इस गाने को मोहित चौहान और श्रेया घोषाल द्वारा गाया गया है, जबकि लिरिक्स अमिताभ भट्टाचार्य के है। 'दिल बेचारा' के निर्देशक मुकेश छाबड़ा ने इस गाने का लिंक ट्विटर पर शेयर किया है।

इस गाने में सुशांत और संजना दोनों ही बहुत रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है। इससे पहले फिल्म का टाइटल ट्रैक रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिला था। सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' 2014 के हॉलीवुड फिल्म 'द फॉल्ट इन ऑवर स्टार्स' का हिंदी रीमेक है।

फिल्म में सुशांत एक कॉलेज ब्यॉव के किरदार में है, जबकि संजना एक कैंसर पीड़ित लड़की के किरदार में हैं। 'दिल बेचारा' 24 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन मुकेश छाबड़ा ने किया है। युवा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में सुसाइड कर ली थी। 
 

यह खबर भी पढ़े: उत्तर प्रदेश में भी दिखने लगा मध्यप्रदेश और राजस्थान कांग्रेस का असर, जितिन प्रसाद हो सकते हैं बागी



from Entertainment News https://ift.tt/38XENjq
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments