Birthday Special 16 July: अभिनेत्री आमना शरीफ आज मनाएंगी अपना 38वां जन्मदिन
मुंबई। अभिनेत्री आमना शरीफ आज यानी 16 जुलाई को अपना 38 वां जन्मदिन मनाएंगी। टेलीविजन की दुनिया का बड़ा नाम बन चुकी आमना शरीफ का जन्म 16 जुलाई, 1982 को मुंबई में हुआ था। आमना ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी। कॉलेज के दिनों में ही उन्हें क्लोज-अप टूथपेस्ट, बीटल मोबाइल फोन, इमामी कॉस्मेटिक क्रीम, क्लीयरसिल स्किन क्रीम जैसे कई बड़े ब्रांडों के साथ काम करने का मौका मिला।
इसके बाद आमना को साल 2001 में कुमार सानू के म्यूजिक वीडियो 'दिल का आलम' में काम करने का मौका मिला। यह आमना का पहला म्यूजिक वीडियो था। इसके बाद आमना को फाल्गुनी पाठक के म्यूजिक वीडियो 'ये किसने जादू किया', अभिजीत भट्टाचार्य के 'चलने लगी है हवाएं' आदि में नजर आई। उसके बाद वह साल 2002 में एक तमिल फिल्म 'जंक्शन' में नजर आई। इसके बाद साल 2003 में आमना शरीफ धारावाहिक 'कहीं तो होगा' शो में राजीव खंडेलवाल के अपोजिट कशीश के किरदार में नजर आई। इस धारावाहिक में आमना के अभिनय को काफी पसंद किया गया और वह घर-घर में मशहूर हो गई।
इसके बाद वह छोटे पर्दे की कई मशहूर धारावाहिकों में अभिनय करती नजर आई, जिसमें धारावाहिक होंगे जिंदा न हम और एक थी नायिका भी शामिल हैं। साल 2009 में आमना ने हिंदी फिल्म 'आलू चाट' से बॉलीवुड में कदम रखा। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेता आफताब शिवदासिनी मुख्य भूमिका में थे। इसके बाद आमना बॉलीवुड की कई फिल्मों में अहम भूमिका में नजर आई जिसमें आओ विश करे, शकल पे मत जा, एक विलेन शामिल हैं।
आमना के निजी जीवन की बात करें तो उन्होंने अपने ब्वॉयफ्रेंड एवं निर्माता अमित कपूर को एक साल तक डेट करने के बाद 27 दिसंबर, 2013 को शादी की थी। आमना और अमित का एक बेटा है, जिसका नाम अरेन कपूर है। आमना इन दिनों स्टार प्लस के धारावाहिक 'कसौटी जिंदगी की' में कोमोलिका का किरदार निभा रही हैं और जल्द ही हार्दिक मेहता निर्देशित फिल्म 'रूही अफ्जाना' में राजकुमार राव, जाह्नवी कपूर और वरुण शर्मा के साथ अभिनय करती नजर आएंगी।
यह खबर भी पढ़े: Birthday Special 16 July: बतौर मॉडल कैटरीना कैफ ने की थी करियर की शुरुआत
from Entertainment News https://ift.tt/3j9H1AH
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments