पति के आरोपों के बाद अब श्वेता तिवारी ने साझा किया पोस्ट, कहा- तुम उसे कभी झुका नहीं सकते

नई दिल्ली। टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी और उनके पति अभिनव कोहली के बीच इन दिनों विवाद बढ़ता ही जा रहा है। हाल ही में अभिनव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए कहा था कि श्वेता की वजह से वो अपने बेटे से नहीं मिल पा रहे हैं। पति के आरोपों के बाद अब श्वेता ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया है।

श्वेता ने अपनी एक मुस्कराती हुई तस्वीर साझा करते लिखा है, 'तुम उसे कभी झुका नहीं सकते।' इसके साथ ही उन्होंने अपने शो मेरे डैड की दुल्हन के किरदार के नाम पर #GuneetSikka भी लिखा है।

श्वेता तिवारी की इस तस्वीर को उनकी बेटी पलक तिवारी ने भी साझा किया है। उन्होंने इंस्टा स्टोरी में अपनी मां श्वेता तिवारी की इस तस्वीर को साझा करते हुए लिखा है, 'मेरी रानी ने यहां क्या कहा है।'

इससे पहले श्वेता तिवारी के पति अभिनव कोहली ने अपने बेटे रेयांश की तस्वीर साझा करते हुए लिखा था, 'मैं तुम्हें बहुत याद करता हूं। एक महीने और 23 दिन हो गए हैं। तुम्हारी मम्मी ने हमें अलग कर दिया। अपने प्यार को शब्दों से जाहिर नहीं कर सकता। भगवान की कृपा से मैं तुम्हें जल्दी ही गले लगाऊंगा।' बता दें कि अभिनव ने पलक तिवारी के इंस्टाग्राम पोस्ट के कई स्क्रीनशॉट अपने अकाउंट से साझा किए थे। अभिनव का आरोप था कि श्वेता के साथ घरेलू हिंसा को लेकर पलक ने जो पोस्ट किया था वो डिलीट कर दिया था। बाद में वो पोस्ट उनकी टाइमलाइन पर फिर से आ गए।
यह खबर भी पढ़े: एक बार फिर इरफान खान को याद कर इमोशनल हुई पत्नी सुतपा, बोलीं- बस एक बार और वहां चलते...
from Entertainment News https://ift.tt/3gTnpiF
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments