एक बार फिर इरफान खान को याद कर इमोशनल हुई पत्नी सुतपा, बोलीं- बस एक बार और वहां चलते...

नई दिल्ली। अभिनेता इरफान खान ने 29 अप्रैल 2020 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया। इरफान खान अपने पीछे अपनी पत्नी सुतपा सिकदर और दो बच्चों को छोड़ गए। इरफान के जाने का सदमा सुतपा अब तक भूल नहीं पाई हैं। इरफान की याद में उनकी पत्नी सुतपा अक्सर कुछ न कुछ पोस्ट करती रहती हैं।

हाल ही में उन्होंने इरफान के साथ जुड़ी एक और याद इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। तस्वीरों में इरफान खान बाइक ठीक करते नजर आ रहे हैं। दूसरी तस्वीर में सुतपा ने तीस्ता नदी की एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है और तीसरी तस्वीर में वह अपने बेटे के साथ खड़ी नजर आ रही हैं।

इस तस्वीर के कैप्शन में सुतपा ने लिखा, "ये उन यादगार दिनों में से एक है जो हमने नॉर्थ बंगाल में बिताए थे। मैं दुआ करती थी कि मैं एक नदी के पास रहूं। नॉर्थ बंगाल में बचपन की यादें। बरसात के मौसम में जंगल से आने वाली वो नम खुशबू। तीस्ता कोई नदी नहीं है, ये एक कहानी है।"

सुतपा ने आगे लिखा, "इरफान और बाबिल के साथ करीब करीब सिंगल की शूटिंग के दौरान हमने इस जगह को दोबारा विजिट किया था। कैसे मैं दुआ करती थी कि बस एक बार और वहां चलते हैं।"
यह खबर भी पढ़े: एक्ट्रेस कोयल मल्लिक के साथ उनके पुरे परिवार को हुआ Coronavirus
from Entertainment News https://ift.tt/2ZU7DNs
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments