Responsive Ad

सुशांत ने बिना स्क्र‍िप्ट पढ़े ही दिल बेचारा की थी साइन, मुकेश छाबड़ा ने किया खुलासा

नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या से पहले निर्देशक मुकेश छाबड़ा के साथ फिल्म दिल बेचारा में काम किया था। इस फिल्म के जर‍िए मुकेश अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू करने वाले हैं। लेक‍िन सुशांत और मुकेश की यह दोस्ती, इससे कहीं पहले से है। मुकेश ने ही सुशांत को उनकी पहली फिल्म काई पो चे दिलाई थी। बस फिर क्या, दोनों की यह दोस्ती आगे और भी चलती गई।  हाल ही में मुकेश छाबड़ा ने अपने इस अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर कई अहम बातें बताई। 

Sushant Singh Rajput

मुकेश छाबड़ा ने कहा- 'सुशांत को समझ आ गया था क‍ि मैं किसी दिन अपनी खुद की फिल्म बनाउंगा, और सुशांत ने मुझे वादा किया था क‍ि वो मेरी फिल्म में जरूर काम करेगा। जब मैंने अपनी फिल्म बनाने का मन बना लिया तो मुझे अभ‍िनेता से अलग एक ऐसे दोस्त की तलाश थी जो मेरे साथ इस पूरे सफर में खड़ा रह सके।  

Sushant Singh Rajput

मुझे याद है बहुत पहले ही सुशांत ने मुझे वादा किया था क‍ि मैं जब भी अपनी पहली फिल्म बनाउंगा वो उसमें लीड रोल करेंगे और उन्होंने अपना वादा पूरा भी किया। तो जब मैंने उन्हें दिल बेचारा के लिए संपर्क किया तो उन्होंने तुरंत हां कर दी, बिना स्क्र‍िप्ट पढ़े। हम दोनों के बीच हमेशा इस तरह का मजबूत भावनात्मक जुड़ाव रहा।'

Sushant Singh Rajput

सुशांत हमेशा सीन्स को बेहतर बनाने में मेरी मदद करते थे। वह मेरे साथ पढ़ता था और अगर किसी भी समय उसे लगता है कि रचनात्मक रूप से सीन में सुधार किया जा सकता है, तो वह हमेशा मुझे बताते थे। हम साथ बैठते थे और स्क्रिप्ट पर विस्तार से चर्चा करते थे। 

Sushant Singh Rajput

फिल्म 'दिल बेचारा' 24 जुलाई 2020 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। पहले तो फैन्स ने इसे देर से ही सही पर थ‍िएटर्स पर रिलीज करने की मांग की थी। बाद में खुद डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने इसे सुशांत को श्रद्धांजल‍ि के तौर पर डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का ऐलान किया। 

यह खबर भी पढ़े: सुशांत सिंह राजपूत मामले में मुंबई पुलिस ने कंगना रनौत को पूछताछ के लिए बुलाया? अब एक्ट्रेस का आया ये जवाब



from Entertainment News https://ift.tt/3eZ0j9H
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments