सुशांत सिंह राजपूत मामले में मुंबई पुलिस ने कंगना रनौत को पूछताछ के लिए बुलाया? अब एक्ट्रेस का आया ये जवाब

नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद सोशल मीडिया पर नेपोटिज्म का मुद्दा जोरों-शोरों से उठाया गया और इसके चलते कई फिल्म मेकर्स और स्टारकिड्स लोगों के निशाने पर आ गए। इस बीच एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी वीडियो जारी कर इंडस्ट्री में नेपोटिज्म के मुद्दे पर बात की थी। अब खबरें आईं कि सुशांत मामले में चल रही पुलिस जांच के दौरान मुंबई पुलिस ने अब एक्ट्रेस कंगना रनौत को पूछताछ के लिए बुलाया। इन खबरों को कंगना रनौत ने नकारते हुए पोस्ट जारी किया है।

कंगना रनौत तो सोशल मीडिया पर नहीं हैं लेकिन उनकी सोशल मीडिया टीम के ट्विटर अकाउंट के जरिए उन खबरों का खंडन किया गया है, जिनमें कहा जा रहा था कि मुंबई पुलिस ने सुशांत मामले में पूछताछ के लिए कंगना को बुलाया है। इस मामले पर कंगना रनौत की सोशल मीडिया टीम ने एक ट्वीट शेयर किया गया है। जिसमें कहा गया है कि 'मुंबई पुलिस की तरफ से कंगना रनौत को अब तक ऐसा कोई अनुरोध नहीं किया गया है, लेकिन ऐसा कुछ होने पर वह जरूर सहयोग करना पसंद करेंगी।'
Ms #KanganaRanaut hasn’t received any such request from @MumbaiPolice yet, but as and when she does, she is more than willing to co-operate. https://t.co/A74v9tOt9d
— Team Kangana Ranaut (@KanganaTeam) July 2, 2020
एक्ट्रेस कंगना रनौत ने काफी पहले ही बॉलीवुड में नेपोटिज्म का मुद्दा उठाया था और इसे लेकर मीडिया के सामने भी खुलकर बोलती दिखाई दी थीं। वहीं सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद भी उन्होंने एक वीडियो जारी कर उनकी आत्महत्या के लिए नेपोटिज्म को जिम्मेदार ठहराया था। उनका कहना था कि कहीं सुशांत की मौत एक योजनाबद्ध तरीके से किया गया मर्डर तो नहीं है!
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने मुंबई स्थित घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। 34 साल की उम्र और बॉलीवुड में अच्छी-खासी सफलता हासिल करने के बाद भी सुशांत द्वारा उठाए गए इस कदम पर सभी हैरान हैं।
यह खबर भी पढ़े: सरोज खान के निधन से टीवी वर्ल्ड में शोक की लहर, इन एक्ट्रेसेस ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि
from Entertainment News https://ift.tt/3itFPIh
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments