पूजा भट्ट ने शेयर किया कंगना रनौत का वीडियो, बोलीं- क्या यह भी झूठ बोल रहा है, किसी भी लड़ाई में दो लोगों का होना जरूरी है

नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है। इसे लेकर काफी समय से पूजा भट्ट और कंगना रनौत के बीच ट्विटर वॉर जारी है। पूजा भट्ट ने गुरुवार को एक वीडियो शेयर करते हुए कंगना रनौत को घेरने की कोशिश की है। इसके बाद कंगना ने भी पूजा भट्ट को कड़ा जवाब दिया है।

आपको बता दें कि यह वीडियो फिल्मफेयर अवॉर्ड का है, जिसमें कंगना को फिल्म गैंगस्टर के लिए अवॉर्ड मिला था। वीडियो में देखा जा सकता है कि कंगना अवॉर्ड लेने के बाद महेश भट्ट और मुकेश भट्ट को धन्यवाद कह रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए पूजा ने लिखा, क्या यह वीडियो भी झूठ बोल रहा है। किसी भी लड़ाई में दो लोगों का होना जरूरी है। मैंने तथ्यों को सामने रखा है।
Dear @PoojaB1972, #AnuragBasu had keen eyes to spot Kangana’s talent, everyone knows Mukesh Bhatt does not like to pay artists, to get talented people for free is a favour many studios do on themselves but that doesn’t give your father a license to throw chappals at her...(1/2) https://t.co/5afdsJJx4F
— Team Kangana Ranaut (@KanganaTeam) July 8, 2020
इसके जवाब में कंगना की ट्विटर टीम की तरफ से लिखा गया, ''कंगना रनौत बहुत आभारी है कि विशेष फिल्म्स ने उन्हें लॉन्च किया लेकिन वह चाहती हैं कि आउटसाइडर्स के साथ अच्छा व्यवहार किया जाए। वह शुक्रगुजार हैं कि उनके एक्स ने उनके साथ ब्रेकअप कर लिया लेकिन वह चाहती हैं कि इसे सम्मानपूर्वक होना चाहिए था। वह खुद को भाग्यशाली मानती हैं कि पुरुषों द्वारा चलाए जा रहे इस दुनिया में उन्हें सफलता मिली, लेकिन वह चाहती हैं कि पुरुषों का आधिपत्य खत्म हो।''

इससे पहले कंगना ने ट्वीट कर कहा था कि यह बात सभी जानते हैं कि मुकेश भट्ट कलाकारों को भुगतान करना पसंद नहीं करते हैं। टैलेंटेड लोगों को फ्री में काम पर रखने का मतलब यह नहीं है कि उन्हें उन पर चप्पल फेंकने का लाइसेंस मिल जाता है।
यह खबर भी पढ़े: पूर्व मिस इंडिया रह चुकी संगीता बिजलानी ने पिता संग मनाया जन्मदिन, शेयर किया VIDEO
from Entertainment News https://ift.tt/2BYxuvN
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments