क्या सच में प्रेग्नेंट हैं रुबीना दिलैक? एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा

नई दिल्ली। टीवी शो ‘शक्ति- अस्तित्व के अहसास की’ में सौम्या का रोल करने वाली एक्ट्रेस रुबीना दिलैक इन दिनों अपनी परेहनानकी को लेकर चर्चा में बानी हुई है। बताया जा रहा हैं कि उन्होंने एक शो ‘जग जननी मां वैष्णो देवी’ साइन किया था लेकिन बाद में उन्होंने इससे अपना हाथ पीछे खींच लिया।


एक इंटरव्यू के दौरान रुबीना ने कहा कि मैंने सीरियल साइन ही नहीं किया था। प्रेग्नेंसी की तो वह भी अफवाह है। हां हम दोनों फैमिली प्लानिंग करेंगे लेकिन अभी नहीं। आगे आने वाले समय में। सीरियल 'शक्ति' की सौम्या यानी रुबीना दिलैक इन दिनों प्रकृति के करीब अपना जीवन बिता रही हैं। इस लॉकडाउन में उन्होंने फैसला लिया है कि वो ज्यादा से ज्यादा समय अपने परिवार के साथ बिताएंगी। इसलिए वो अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ मुंबई से अपने गांव चोपाल चली गई हैं जो कि हिमाचल प्रदेश में है।


रुबीना ने आगे कहा, मैं प्रेग्नेंट हूं और मां बनने वाली हूं यह मात्र अफवाह है। फिलहाल हम दोनों ही ऐसा कुछ भी नहीं सोच रहे हैं। हमारी लाइफ में जब भी गुड न्यूज आएगी तो जैसे हम हर सुख-दुख आपके साथ शेयर करते हैं वैसे ही हम यह न्यूज भी शेयर करेंगे। मैं इस साल छोटे पर्दे से थोड़ी दूरी बनाने की सोच रही हूं। हालांकि, मुझे अगर कोई अच्छा रोल ऑफर होता है तो मैं उसे कंसीडर जरूर करूंगी। अभी के लिए मैं अपने फैन्स के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़ना चाहती हूं।
यह खबर भी पढ़े: पूजा भट्ट ने शेयर किया कंगना रनौत का वीडियो, बोलीं- क्या यह भी झूठ बोल रहा है, किसी भी लड़ाई में दो लोगों का होना जरूरी है
from Entertainment News https://ift.tt/3iMoL05
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments