इरफान खान के बेटे बाबिल ने लिखा- मेरे पिता सिक्स पैक एब्स वालों से हार गए

नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता इरफान खान का इसी साल 29 अप्रैल को लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया। हाल ही में उनके बेटे ने एक पावरफुल नोट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि उनके पिता बॉक्स ऑफिस पर सिक्स पैक एब्स स्टार्स के सामने मात खा गए।

बाबिल ने इरफान और अपनी दो तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की और एक लंबा नोट फैंस के साथ साझा किया। बाबिल ने इंस्टाग्राम के कैप्शन में लिखा, क्या आपको मालूम है कि मेरे पिता ने मुझे सिनेमा का छात्र होने के नाते सबसे जरूरी चीज क्या सिखाई थी? फिल्म स्कूल जाने से पहले मेरे पिता ने मुझे चेताया था कि मुझे अपने आपको साबित करना ही होगा क्योंकि वर्ल्ड सिनेमा में बॉलीवुड को बेहद कम मौकों पर रिस्पेक्ट किया जाता रहा है और मुझे अपने आपको भारतीय सिनेमा को लेकर भी इंफॉर्म रहना चाहिए जो बॉलीवुड के कंट्रोल से बाहर है।

उन्होंने आगे लिखा, दुर्भाग्य से, मेरी क्लास में ऐसा ही हुआ। बॉलीवुड के लिए कोई रिस्पेक्ट नहीं थी। 60-90 के दशक के इंडियन सिनेमा को लेकर किसी तरह की जागरुकता नहीं थी। विश्व सिनेमा सेगमेंट में इंडियन सिनेमा पर सिर्फ एक लेक्चर था जिसका नाम था बॉलीवुड एंड बियॉन्ड। उस क्लास में भी स्टूडेंट्स काफी मस्ती कर रहे थे। सत्यजीत रे और के.आसिफ जैसे सेंसिबल डायरेक्टर्स को लेकर बातचीत कर ना भी वहां मुश्किल था।

बाबिल ने आगे लिखा, ऐसा इसलिए है क्योंकि हमने भारतीय दर्शकों के तौर पर मैच्योर होने से मना कर दिया है। मेरे पिता ने कठिन परिस्थितियों में अपनी पूरी जिंदगी एक्टिंग के आर्ट को बेहतर बनाने में लगा दी लेकिन अपनी पूरी यात्रा में वे बॉलीवुड के उन हीरोज से हार गए जिनके सिक्स पैक एब्स होते है। जो एक लाइन में डायलॉग मारकर सीटियां बटोरते हैं, जो फिजिक्स के नियमों की और रियैल्टी की धज्जियां उड़ा देते हैं।
यह खबर भी पढ़े: फिल्म इंडस्ट्री को लगा एक और बड़ा झटका, अभिनेता सुशील गौड़ा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
from Entertainment News https://ift.tt/3ej4a0g
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments