हॉलीवुड एक्ट्रेस नाया रिवेरा की झील में मिली लाश, एक हफ्ते से थी लापता
नई दिल्ली। कैलिफोर्निया के पीरू झील में अपने बेटे के साथ स्विमिंग के लिए गईं हॉलीवुड एक्ट्रेस नाया रिवेरा एक हफ्ते से लापता थीं। अब उनकी बॉडी मिल गई है। झील के बीचोबीच बोट पर उनका केवल 4 साल का बच्चा मिला था। उसी दिन से उनकी तलाश लगातार जारी थी और इस खोजबीन में 6 दिन बाद मिली बॉडी की पहचान 33 साल की रिवेरा के रूप में की गई है।
अपनी हिट म्यूज़िकल सीरीज़ 'Glee' को लेकर काफी फेमस रहीं रिवेरा 8 जुलाई को अपने बेटे जोसे के साथ इस झील में पहुंची थीं। वहां उन्होंने 3 घंटे के लिए बोट रेंट पर लिया और बेटे के साथ झील के बीच पहुंच गईं। तीन घंटे के बाद जब रिवेरा की बोट वापस नहीं लौटी तो एक अन्य बोट उनकी तलाश में निकला। वहां के अधिकारियों ने पाया कि रिवेरा के रेंटेड बोट पर केवल उनका बेटा नजर आ रहा था।
बताया जाता है कि बेटे ने यह जानकारी दी थी कि नाया झील में स्विमिंग के लिए कूदीं लेकिन वह वापस ऊपर नहीं आईं। हेलिकॉप्टर, गोताखोर, ड्रोन आदि से उनकी तलाश जारी थी। अधिकारियों ने बताया कि रिवेरा के बेटे ने लाइफ गार्ड पहन रखा था जबकि मां ने नहीं पहना था। उस समय से वेंचुरा काउंटी शेरिफ के लोग उनकी तलाश झील में कर रहे थे और अब सोमवार सुबह को झील से उन्हें एक बॉडी मिली, जिसकी पहचान रिवेरा के रूप में हुई है। हालांकि, इस बात को लोग पहले से ही मानकर चल रहे थे कि उनकी मौत हो चुकी है।
कैलिफोर्निया के सैंटा क्लैरिटा में रहने वाली नाया रिवेरा ने 4 साल की उम्र से ऐक्टिंग शुरू की थी। टीनेज में उन्हें खाने से जुड़ी समस्या शुरू हुई थी और 18 साल की उम्र में रिवेरा ने ब्रेस्ट इप्लांट्स करवाया था।
यह खबर भी पढ़े: सुशांत सिंह राजपूत के निधन को 1 महीना हुआ पूरा, रिया चक्रवर्ती ने व्हाट्सएप की DP की चेंज, लगाई एक्टर के साथ फोटो
from Entertainment News https://ift.tt/32dTWLZ
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments