Responsive Ad

‘अ सूटेबल ब्वॉय’ का टीजर रिलीज, ईशान खट्टर और तब्बू ने लगाया रोमांस का जबरदस्त तड़का

नई दिल्ली। मीरा नायर की लिमिटेड सीरीज ‘अ सूटेबल ब्वॉय’ का टीजर रिलीज हो चुका है। इसमें एक्ट्रेस तब्बू और एक्टर ईशान खट्टर के बीच जबरदस्त रोमांस देखने को मिल रहा है। पहली झलक सभी के परिचय के बारे में है और यह आपको निराश नहीं करती है। 

A Suitable Boy

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित मीरा नायर के निर्देशन में बनी फिल्म शानदार प्रदर्शन करने की अपेक्षा जताई जा रही है। खैर टीजर वीडियो में प्रशंसकों को तब्बू और ईशान खट्टर के बीच के बेहद चर्चित लिप-लॉक सीन ज्यादा पसंद आता है, जो उनकी खूबसूरत केमिस्ट्री को भी दर्शाता है।

वीडियो को शेयर करते हुए ईशान ने लिखा, '#ASuitableBoy दुनिया में पहली बार रिलीज होने वाला टीजर आपको प्यार से भर देगा। सबसे ज्यादा बिकने वाले उपन्यास के आधार पर, एक उपयुक्त लड़का 26 जुलाई को रिलीज होगाl' 

A Suitable Boy

बता दें कि ईशान, इसमें मान कपूर का किरदार निभाते नजर आएंगे, जो एक नामी परिवार से ताल्लुक रखते हैं और सईदा बाई (तब्बू) की दिलकश अदाओं पर फिदा हो जाते हैं। 

यह खबर भी पढ़े: रेखा के स‍िक्‍योर‍िटी गार्ड को हुआ कोरोना, BMC ने सील किया एक्ट्रेस का बंगला



from Entertainment News https://ift.tt/2ZhFCQK
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments