Responsive Ad

अक्षय कुमार के साथ वाणी कपूर की पहली फिल्म होगी बेलबॉटम, इस दिन होगी रिलीज

मुंबई। अभिनेत्री वाणी कपूर जासूसी थ्रिलर फिल्म 'बेलबॉटम' में सुपरस्टार अक्षय कुमार के साथ मुख्य भूमिका में होगी। अक्षय के साथ वाणी की यह पहली फिल्म होगी। इसकी जानकारी फिल्म के मेकर्स ने वाणी और अक्षय की एक प्रोमो फोटोशूट जारी कर दी है। फिल्म एंड ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर अक्षय कुमार और वाणी कपूर की फोटो शेयर कर लिखा-'फिल्म 'बेलबॉटम' में वाणी कपूर अभिनेता अक्षय कुमार के अपोजिट नजर आएंगी। 'बेल बॉटम' को रंजीत एम तिवारी निर्देशित करेंगे, जबकि यह फिल्म वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख, मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी और निखिल आडवाणी द्वारा निर्मित होगी। 'फिल्म 'बेलबॉटम' 2 अप्रैल 2021 को रिलीज होगी।'

वाणी कपूर ने ट्विटर पर अक्षय कुमार के साथ अपनी तस्वीर शेयर की है। वाणी कपूर ने ट्वीट किया-'इसके लिए मैं सुपर सुपर थ्रिल्ड और  एक्साइटेड हूं। पूरी टीम के साथ अक्षय कुमार सर इंतजार नहीं कर सकती!!!  बेलबॉटम, आइए इसे शुरू करें।'

फिल्म की कहानी सच्ची घटनाओं से प्रेरित है और कहानी को 1980 के दशक पर सेट की गई। कहानी भारत के भूले बिसरे नायकों के बारे में है। रंजीत एम तिवारी द्वारा निर्देशित यह फिल्म इस साल के अंत में फ्लोर पर आने वाली है। इसे असीम अरोड़ा और परवेज शेख ने लिखा है। फिल्म 'बेल बॉटम' अगले साल 2 अप्रैल को रिलीज होगी।

प्रोडक्शन हाउस पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे जैकी भगनानी ने कहा कि वाणी एक बुद्धिमान और प्रभावी अभिनेत्री हैं और मुझे उनका अब तक का काम काफी पसंद आया है। वाणी कपूर आखिरी बार फिल्म 'वॉर' में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आई थी।

यह खबर भी पढ़े: शादी की खुशियां मातम में बदली: सडक़ हादसे में दुल्हन सहित चार लोगों की मौत



from Entertainment News https://ift.tt/31FDnby
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments