Responsive Ad

आयुष्मान खुराना जल्द ही निर्देशक अभिषेक कपूर की अगली फिल्म में आएंगे नजर

मुंबई। अभिनेता आयुष्मान खुराना जल्द ही निर्देशक अभिषेक कपूर की अगली फिल्म में नजर आएंगे। अभी फिल्म का टाइटल तय नहीं हुआ है। आयुष्मान खुराना पहली बार अभिषेक कपूर के साथ काम करेंगे। अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित यह एक रोमांटिक फिल्म होगी। फिल्म नॉर्थ इंडिया का एक प्रेम कहानी होगी जिसमें आयुष्मान 'क्रॉस-फंक्शनल एथलीट' के किरदार में होंगे। इसकी जानकारी फिल्म एंड ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने दी।

तरण आदर्श ने ट्वीट किया-'आयुष्मान खुराना और अभिषेक कपूर (रॉकआन, काय पो छे, केदारनाथ) साथ में पहली बार काम करेंगे। फिल्म का शीर्षक अभी तय नहीं हुआ है। नॉर्थ इंडिया की एक प्रेम कहानी होगी जिसमें आयुष्मान 'क्रॉस-फंक्शनल एथलीट' के किरदार में होंगे। अक्टूबर में फिल्म की शूटिंग शुरू होगी।'

आयुष्मान खुराना के अलावा बाकी स्टारकास्ट का नाम अभी सामने नहीं आया है। निर्देशक अभिषेक कपूर काय पो छे, केदारनाथ जैसी सफल फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। आयुष्मान खुराना की फिल्म 'गुलाबो सिताबो' पिछले महीने रिलीज हुई थी। इस फिल्म में आयुष्मान के साथ अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में नजर आए थे। 35 वर्षीय अभिनेता ने अपने करियर में कई तरह की भूमिका निभाई है।
आयुष्मान खुराना ने अपने करियर की शुरुआत एंकर के रूप में की थी। आयुष्मान खुराना की पहली फिल्म 'विक्की डोनर' 2012 में रिलीज हुई थी। अपनी पहली फिल्म से ही आयुष्मान खुराना ने बॉलीवुड में खास जगह बना ली। 

उन्होंने लगातार अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों को प्रभावित किया है। आयुष्मान खुराना की फिल्म विक्की डोनर, बेवकूफियां, हवाईजादा, दम लगा के हईशा, आगरा का डाबरा, मेरी प्यारी बिंदु, बरेली की बर्फी,  शुभ मंगल सावधान,  तुम्हारी सुलु, अंधाधुन, बधाई हो, आर्टिकल 15, ड्रीम गर्ल, बाला और शुभ मंगल ज्यादा सावधान में नजर आ चुके हैं। आयुष्मान ने ताहिरा कश्यप से 2008 में शादी की थी। दोनों के दो बच्चे बेटा विराज वीर खुराना और बेटी वरुष्का खुराना हैं। आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप बॉलीवुड के चर्चित कपल्स में से एक हैं।



from Entertainment News https://ift.tt/3gcfvRp
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments