स्पोर्ट्स-ड्रामा पर आधारित फिल्म सुल्तान के चार साल हुए पूरे, निर्देशक अली अब्बास ने मनाया जश्न

नई दिल्ली। सलमान खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म 'सुल्तान' को रिलीज हुए चार साल पूरे हो गए हैं। स्पोर्ट्स-ड्रामा पर आधारित यह फिल्म 6 जुलाई, 2016 को रिलीज हुई थी। निर्देशक अली अब्बास जफर ने फिल्म के चार साल पूरे होने का जश्न मनाया। उन्होंने फिल्म से जुड़ी यादों को ताजा करते हुए फिल्म के कुछ पोस्टर्स को सोशल मीडिया पर साझा किया है।

अली अब्बास जफर ने ट्वीट कर लिखा-'खून में तेरी मिट्टी, मिट्टी में तेरा खून, ऊपर अल्लाह नीचे धरती बीच में तेरा जूनून.. रे सुल्तान.. 4 साल। धन्यवाद आप सभी के प्यार के लिए, टीम को भी धन्यवाद इसे बनाने के लिए।'

Khoon mein tere mitti , mitti mein tera khoon, upar Allah neeche dharti beech me tera junoon .... Re Sultan .... 4 years , thanks you for all the love & thank you to the team that made it . pic.twitter.com/XflXUFdFGJ
— ali abbas zafar (@aliabbaszafar) July 6, 2020
'सुल्तान' में सलमान खान और अनुष्का शर्मा के अलावा रणदीप हुड्डा और अमित साध भी अहम भूमिका में थे। पहलवानी पर आधारित इस फिल्म में सलमान खान पहलवान सुलतान अली खान और अनुष्का शर्मा उनकी पत्नी आफरा की भूमिका में थी। आदित्य चोपड़ा निर्मित एवं अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई थी।
यह खबर भी पढ़े: फिल्म इंडस्ट्री में राहुल रॉय को करना पड़ा था स्ट्रगल, एक्टर ने किया बड़ा खुलासा
from Entertainment News https://ift.tt/2BH2FvA
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments