Responsive Ad

Birthday Special: 62 साल की हुई नीतू कपूर, बेहद दिलचस्प हैं नीतू और ऋषि कपूर की लव स्टोरी

नई दिल्ली। अभिनेत्री नीतू कपूर बुधवार को 62 साल की हो जाएगी। 8 जुलाई, 1958 को जन्मी नीतू कपूर मशहूर अभिनेत्री और दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर की पत्नी हैं। नीतू और ऋषि की जोड़ी न सिर्फ रील, बल्कि रियल लाइफ में भी पसंद की गई। दोनों की प्रेम कहानी किसी फिल्मी प्रेम कहानी से कम नहीं हैं, लेकिन दोनों ने जिंदगी के हर उतार-चढ़ाव में एक दूसरे का साथ भी दिया।

rishi kapoor

नीतू सिंह की ऋषि कपूर से पहली मुलाकात फिल्म 'बॉबी' के सेट पर हुई। बतौर अभिनेता यह ऋषि कपूर की पहली फिल्म थी, लेकिन इस फिल्म के लिए अभिनेता तो तय हो गया था, लेकिन अभिनेत्री की तलाश अभी अधूरी थी। मुख्य अभिनेत्री के रूप में नीतू इस फिल्म में अभिनय करना चाहती थी, लेकिन राजकपूर को नए चहेरे की तलाश थी और नीतू इससे पहले भी कई फिल्मों में काम कर चुकी थी। 

rishi kapoor

ऑडिशन के दौरान नीतू और ऋषि की मुलाकात हुई और पहली मुलाकात में नीतू को ऋषि पसंद नहीं आए। खैर फिल्म के लिए राजकपूर की खोज डिम्पल कपाड़िया पर आकर खत्म हुई और नीतू की ख्वाहिश अधूरी रह गई।यह फिल्म सुपरहिट हुई। फिल्म में इस जोड़ी को वैसे तो काफी पसंद किया गया, लेकिन इस फिल्म के बाद डिम्पल ने शादी कर ली और ये किस्सा यही खत्म हो गया। इसके बाद साल 1974 में फिल्म आई 'जहरीला सावन' निर्माताओं ने इस फिल्म के लिए ऋषि को फाइनल कर लिया, लेकिन इस फिल्म में ऋषि के साथ अभिनेत्री कौन होगी, इसकी तलाश जारी थी और इस बार ऋषि की हीरोइन की तलाश खत्म हुई अभिनेत्री नीतू सिंह पर।

rishi kapoor

इस फिल्म में ऋषि और नीतू की जोड़ी पहली बार पर्दे पर आई। दर्शकों ने इस जोड़ी को खूब पसंद किया। शूटिंग के शुरुआती दिनों में नीतू ऋषि से चिढ़ी रहती थी, लेकिन बाद में दोनों में दोस्ती हो गई। साल 1976 में यश चोपड़ा की फिल्म 'कभी-कभी' में काम किया। इस दौरान दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया। साल 1980 में फिल्म 'धन-दौलत' की शूटिंग के बाद ऋषि ने नीतू को शादी के लिए प्रपोज किया। इस दौरान नीतू ने कई बड़ी फिल्में साइन की थी, लेकिन ऋषि के प्रपोज करने के बाद उन्होंने साइन की हुई सभी फिल्मों के अमाउंट लौटा दिए। 

rishi kapoor

11 जनवरी, 1980 को फिल्म 'धन -दौलत' रिलीज हुई और 22 जनवरी, 1980 को ऋषि और नीतू शादी के बंधन में बंध गए और इस तरह नीतू सिंह कपूर परिवार की बहु बन गई। शादी के बाद नीतू ने अपना सरनेम चेंज कर लिया और वह नीतू सिंह से नीतू कपूर बन गई। नीतू और ऋषि के दो बच्चे बेटी रिद्धिमा कपूर और बेटा रणबीर कपूर हैं। नीतू कपूर और ऋषि कपूर ने साथ में कई हिट फिल्मों में काम किया, जिसमें रफू चक्कर, दूसरा आदमी, कभी कभी, अमर अकबर एंथनी,लव आज कल, दो दूनी चार, जब तक है जान, बेशरम आदि फिल्में शामिल हैं।

rishi kapoor

कैंसर से जंग लड़ते हुए 67 वर्ष की उम्र में 30 अप्रैल, 2020 को दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर का निधन हो गया। जिंदगी के इस सफर में नीतू कपूर ने ऋषि कपूर का बखूबी साथ निभाया। फिल्म जगत में दोनों के प्यार और जिंदादिली की आज भी मिसाल दी जाती है। नीतू कपूर ने ऋषि कपूर के निधन के बाद इंस्टाग्राम पर उनकी एक खुशहाल तस्वीर शेयर कर लिखा था कि हमारी कहानी का अंत।

यह खबर भी पढ़े: प्रियंका चोपड़ा को मिली एक और हॉलीवुड फिल्म, कियानू रीव्स के साथ आएंगी नजर



from Entertainment News https://ift.tt/38ILkOU
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments