Responsive Ad

Birthday Special 31 July: कियारा आडवाणी आज मनाएगी अपना 28वां जन्मदिन, जानें फिल्मी सफर

मुंबई। बॉलीवुड की खूबसूरत और मासूम अभिनेत्रियों में से एक कियारा आडवाणी 31 जुलाई को 28 साल की हो जाएगी। 31 जुलाई, 1992 को मुंबई में जन्मी कियारा आडवाणी ने बहुत कम समय में सफलता हासिल कर ली है। बिजनेसमैन परिवार से ताल्लुक रखने वाली कियारा के पिता का नाम जगदीप आडवानी और मां का नाम जेनेविज जाफरी है। कियारा का असली नाम आलिया आडवाणी है, लेकिन फिल्मों में आने से पहले उन्होंने अपना नाम बदल कर आलिया से कियारा कर लिया।

कियारा दिवंगत अभिनेता अशोक कुमार और सईद जाफरी की रिश्तेदार है, लेकिन फिल्म जगत में पैर जमाने के लिए उन्होंने कभी भी किसी के नाम का सहारा नहीं लिया। कियारा ने साल 2014 में आई मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म 'फुगली' से फिल्म जगत में कदम रखा। कबीर सदानंद के निर्देशन में बनी इस फिल्म में कियारा के अलावा जिम्मी शेरगिल, मोहित मारवाह, विजेंद्र सिंह और अर्फी लाम्बा भी मुख्य भूमिका में थे।

इसके बाद साल 2016 में कियारा नीरज पांडे के निर्देशन में बनी फिल्म 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' में नजर आई थी। इस फिल्म में कियारा के अभिनय को दर्शकों ने काफी पसंद किया। इस फिल्म के बाद कियारा एक के बाद एक कई फिल्मों में नजर आई। साल 2019 में कियारा की दो फिल्में कबीर सिंह और गुड न्यूज वयवसायिक रूप से उनकी सबसे सफल फिल्मों में रही। फिल्मों के अलावा कियारा म्यूजिक एल्बम और वेब सीरीज 'लस्ट स्टोरीज' और 'गिल्टी' में भी नजर आई हैं।

सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाली कियारा की फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' जल्द ही ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होने वाली है। इसके अलावा उनकी कई फिल्में कतार में है, जिसमें इंदु की जवानी, शेरशाह और भूल भुलैया 2 शामिल हैं।

यह खबर भी पढ़े: चिदंबरम ने देश की खस्ताहाल अर्थव्यवस्था को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर साधा निशाना

यह खबर भी पढ़े: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा- भारत अन्य देशों की सहायता करने में नहीं रखता कोई शर्त



from Entertainment News https://ift.tt/2ErTxM7
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments