कृति सेनन के 30वें जन्मदिन पर इन हस्तियों ने खास अंदाज में दी बधाई
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन 30 साल की हो गई है। इस खास मौके पर बॉलीवुड हस्तियों ने उन्हें सोशल मीडिया पर खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है।
अभिनेता वरुण शर्मा ने कृति सेनन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। अभिनेता वरुण शर्मा और कृति सैनन के बीच अच्छी बॉन्डिंग है। वरुण कृति के साथ दिलवाले और 'राब्ता' में काम कर चुके हैं। इन तस्वीरों में वरुण और कृति मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं। वरुण ने लिखा-'जन्मदिन की बधाई।'
बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने भी कृति सेनन को जन्मदिन की बधाई देते हुए ट्वीट किया-'अपनी शुभकामनाएं तुम्हे भेज रही हूं। जन्मदिन की बधाई कृति सेनन। आने वाला साल तुम्हारे लिए बहुत शानदार हो।'
Sending you my best wishes @kritisanon. Happy Birthday🎂 Have a fabulous year ahead! pic.twitter.com/n2i0UWLKVe
— Madhuri Dixit Nene (@MadhuriDixit) July 27, 2020
अभिनेता और एंकर मनीष पॉल ने भी ट्विटर पर कृति सेनन को जन्मदिन की बधाई दी है।
Happy birthday @kritisanon stay blessed🤗🤗
— Maniesh Paul (@ManishPaul03) July 27, 2020
27 जुलाई, 1990 को जन्मी अभिनेत्री कृति सेनन ने साल 2014 में तेलुगु फिल्म 1 नेनोक्कडीने से अभिनय जगत में कदम रखा था। उन्होंने इसी साल बॉलीवुड में फिल्म 'हीरोपंती से डेब्यू किया। इस फिल्म में उनके अपोजिट टाइगर श्रॉफ थे। फिल्म में कृति के अभिनय को काफी पसंद किया गया।
इसके बाद कृति कई फिल्मों में नजर आई, जिसमें दिलवाले, राब्ता, बरेली की बर्फी, स्त्री, लुका छुपी, हाउसफुल 4, अर्जुन पटियाला और पानीपत आदि शामिल हैं। कृति जल्द ही फिल्म मिमी में अभिनय करती नजर आएंगी।
यह खबर भी पढ़े: सलमान खान ने भांजे, भांजी और भतीजे संग शेयर की तस्वीर, कहा- सिब्लिंग्स...
from Entertainment News https://ift.tt/2DfzBf6
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments