रिलीज होने से पहले विवादों में फंसी सड़क 2, जानिए पूरा मामला

नई दिल्ली। आलिया भट्ट और संजय दत्त की फिल्म ‘सड़क 2’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होने वाली है। ‘सड़क 2’ Disney+ Hotstar पर रिलीज़ की जा सकती है। लेकिन रिलीज होने से पहले सड़क 2 विवादों में आ गई है।फिल्ममेकर महेश भट्ट और उनकी बेटी आलिया भट्ट के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। फिल्म पर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज कराया गया है।

सीजेएम मुकेश कुमार के न्यायालय में धारा 295 A, और 120 बी के तहत दर्ज कराया गया है। इस मामले की सुनवाई CJM कोर्ट में 8 जुलाई को होगी। फिल्म में कैलाश पर्वत के फोटो को सोशल मीडिया में वायरल करके फोटो पर सड़क 2 लिखकर वायरल किया गया है जिसे हिन्दुओं की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने को लेकर परिवाद दाखिल किया गया है।

वकील प्रिय रंजन अणु ने बताया कि फिल्म निर्देशक महेश भट्ट, निर्माता मुकेश भट्ट अभिनेत्री आलिया भट्ट पर फिल्म सड़क 2 में कैलाश पर्वत की तस्वीर को लेकर फोटो दिखाया गया है। उन्होंने कहा कि कैलाश पर्वत हिन्दुओं के लिए धर्मिक रूप से महत्वपूर्ण है इसलिए इन लोगों पर केस दाखिल हुआ है जिसकी सुनवाई 8 जुलाई 2020 को होगी।

बता दें कि 'सड़क 2' 1991 में रिलीज़ हुई फिल्म 'सड़क' का रीमेक है। इस फिल्म में संजय दत्त के अलावा पूजा भट्ट, आदित्य रॉय कपूर और आलिया भट्ट अहम किरदारों में नजर आएंगे। इस फिल्म को महेश भट्ट और मुकेश भट्ट प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह फिल्म 10 जुलाई को रिलीज़ होनी है, लेकिन कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से थिएटर्स बंद हैं।
यह खबर भी पढ़े: सरोज खान का मुंबई के बांद्रा स्थित गुरु नानक अस्पताल में निधन, आज होगा अंतिम संस्कार
from Entertainment News https://ift.tt/38nW70u
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments