VIDEO: महिला के साथ हुई हिंसक घटना पर भड़की नेहा धूपिया, बोलीं- ऐसे लोगों में इतना ईगो और गुस्सा आखिर आता कहां से है
नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में पर्यटन विभाग के एक डिप्टी मैनेजर ने मास्क लगाने के लिए कहने पर एक महिला कॉन्ट्रैक्ट वर्कर की पिटाई कर दी। अब इस मामले को लेककर एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने अपना रिएक्शन दिया है।
नेहा ने कृष्णमूर्ति नाम की महिला के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कहा, ''ये हो क्या रहा है। ये आदमी और इस जैसे कई लोग जो इस तरह की हरकतें करते हैं। उन्हें सबक सिखाने की जरूरत है। सबको पता है कि उसकी क्या जगह है। समझ नहीं आता कि ऐसे लोगों में इतना ईगो और इतना गुस्सा आखिर आता कहां से है।''
What’s going on... this man and many more like him if they are out there need to be taught a lesson... everyone knows where his place is ... seriously , where does this entitlement, ego, anger come from!!! https://t.co/WHT4Rk6wb2
— Neha Dhupia (@NehaDhupia) June 30, 2020
कृष्णमूर्ति ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- बेहद चौंकाने वाला वीडियो। उसने सिर्फ आंध्र प्रदेश डिपार्टमेंट डिप्टी मैनेजर भास्कर को मास्क पहनने के लिए कहा था और इस शख्स ने कॉन्ट्रेक्ट वर्कर उषा को लोहे के डंडे से ऑफिस में मारा। ये घटना शनिवार को नेल्लोर में घटी है। इस महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है।
डिप्टी मैनेजर भास्कर को हिरासत में ले लिया गया है और उस पर हमले से जुड़ी धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। जब भास्कर महिला सहकर्मी के बाल पकड़कर खींच, उसे गिरा रहा था और उस पर कई बार लोहे की रॉड से हमला कर रहा था, उस दौरान वहां खड़े अन्य कर्मचारी पिटाई से महिला का बीच-बचाव करने का प्रयास कर रहे थे।
यह खबर भी पढ़े: KBC 12 Registration: किचन से जुड़ा है 'केबीसी' का पांचवां सवाल, क्या आप जानते हैं सही जवाब?
from Entertainment News https://ift.tt/2NI8H14
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments