Responsive Ad

रामायण में जब खूंखार मगरमच्छ के साथ हुई थी हनुमान की लड़ाई, जानिए कैसे शूट हुआ था सीन, देखें VIDEO

नई दिल्ली। टीवी सीरियल रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले अभिनेता सुनील लहरी इन दिनों सोशल मीडिया अपर काफी एक्टिव रहने लगे है। वह अक्सर रामायण की शूटिंग के बारे में कई किस्से बताते रहते है। अब उन्होंने ट्विटर अकाउंट पर अपना एक वीडियो शेयर कर हनुमान और मगरमच्छ की लड़ाई से जुड़ी दिलचस्प बात बताई है। 

Sunil Lahiri

वीडियो में सुनील लहरी कह रहे हैं, कल का एपिसोड काफी दिलचस्प था। उसमें बहुत सारे ग्राफिक्स, क्रोमा और मिनिएचर मॉडल्स बनाए गए। जैसे सुशैन वैद्य का क्लिनिक था, वो दरअसल एक मिनिएचर था। उसमें सुशैन वैद्य को क्रोमा के जर‍िए फिट किया गया था। इसके अलावा जो पहाड़ था वो भी एक मिनिएचर था जहां पर साधु और राक्षस मिलते हैं।

राक्षस बहुत दिलचस्प था। राक्षस का मुंह देखा आपने। राक्षस के मुंह के लिए पांच से छह तरह के डिजाइंस बनाए गए थे। इसमें से जो अब सीरियल में नजर आता है उसे सेलेक्ट किया गया था, जो बहुत ही भयानक था। उसका पूरा मोल्ड बनाया गया था और उस मोल्ड को एक्टर के मुंह पर चिपकाया गया था। इसकी वजह से वह इतना भयानक दिखता था।

Sunil Lahiri

जब हनुमानजी स्नान करने जाते हैं तो तब उनकी मगरमच्छ से लड़ाई होती है। मगरमच्छ के जो सीक्वेंस थे कुछ असली थे, जिसमें वह तैरता है। इसके अलावा जो फाइट का सीन था, उसमें मगरमच्छ फाइबर का बनाया गया था। उसके लिए भी एक मॉल्ड तैयार किया गया था। मॉल्ड में फाइबर के लिक्विड फॉर्म को सॉलिड बनाया गया था और उसके बाद उसे मगरमच्छ का शेप दिया गया था। मुझे लगता है कि जो सुपरमैन का कॉन्सेप्ट है उसे हनुमानजी से ही इंस्पायर होकर बनाया गया है।

यह खबर भी पढ़े: सुशांत की 13वीं पर परिवार का आया बयान, लिखा इमोशनल कर देने वाला पोस्ट



from Entertainment News https://ift.tt/3g6zyjS
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments