अभिषेक बच्चन का बड़ा खुलासा, बोले- बेटी आराध्या की वजह से फिल्मों में नहीं करते इंटीमेट सीन, हाथ से निकल गईं कई फिल्में

नई दिल्ली। अभिनेता अभिषेक बच्चन जल्द ही डिजिटल डेब्यू करने वाले हैं। वेब सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर 10 जुलाई को रिलीज होने वाली है। इस सीरीज में अभिषेक बच्चन के अलावा अमित साध, नित्या मेनन और सैयामी खेर अहम भूमिका में हैं।

हाल ही में एक्टर ने अपनी वेबसीरीज का पोस्टर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था, जिसके साथ उन्होंने फैंस को इस बात की जानकारी दी, कि वह इस वेबसीरीज में नजर आने वाले हैं। इस बीच ब्रीदः इन द शैडो को लेकर पत्रकार राजीव मसंद से बात करते हुए अभिषेक बच्चन ने अपनी प्रोफेशनल लाइफ से लेकर पर्सनल लाइफ तक के बारे में बात की। यह पूछे जाने पर कि क्या आराध्या के पिता बनने के बाद उनकी लाइफ में कुछ बदला। इस पर उन्होंने कहा, “एक चीज काफी बदल गई है। इस बीच कुछ ऐसी फिल्में और सीन हैं, जिन्हें करने में मैं काफी असहज हूं। मैं ऐसा कुछ भी नहीं करना चाहता जिसमें मेरी बेटी असहज महसूस करे या ऐसा कुछ करे, जिसके बारे में वह मुझसे सवाल करे, यह कहते हुए कि अरे यहां क्या चल रहा है?''

अभिषेक ने कहा, "मैं इंटीमेट सीन करने में काफी असहज हूं। इसलिए मैं किसी भी तरह के इंटीमेट सीन को करने से साफ मना कर देता हूं। फिल्म साइन करने से पहले मैं मेरे निर्देशकों को पहले ही यह साफ कर देता हूं कि अगर कोई दृश्य है जिसमें बहुत अधिक इंटीमेट सीन हैं, तो ऐसा करने के लिए मैं तैयार नहीं हूं, इसलिए आपके पास एक विकल्प है। अगर वे कहते हैं कि यह फिल्म का अभिन्न हिस्सा है और यह करना जरूरी है तो मैं पहले ही इसके लिए मना कर देता हूं। इसी कारण कई फिल्में मेरे हाथ से निकल गईं।"

अभिषेक बच्चन के फिल्मी करियर की बात करें तो वह अनुराग बसु की फिल्म 'लूडो' में नजर आएंगे। फिल्म 'लूडो' पहले 24 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी, लेकिन लॉकडाउन के चलते ऐसा हो नहीं पाया। इसके अलावा वह कूकी गुलाटी द्वारा निर्देशित 'द बिग बुल' में नजर आएंगे। यह फिल्म स्टॉक ब्रोकर हर्षद मेहता की जिंदगी पर आधारित होगी। अभिषेक बच्चन जल्द ही शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज के बैनर तले बन रही फिल्म 'बॉब बिस्वास' में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। अभिषेक बच्चन जून के अंत में बॉलीवुड में अपने फिल्मी करियर के 20 साल पूरे करेंगे।
यह खबर भी पढ़े: 'रामायण' में जब खूंखार मगरमच्छ के साथ हुई थी हनुमान की लड़ाई, जानिए कैसे शूट हुआ था सीन, देखें VIDEO
from Entertainment News https://ift.tt/2YHgaUK
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments