VIDEO: सुष्मिता सेन के लाइव सेशन के बीच में आए ब्वॉयफ्रेंड रोहमन, फिर उनके लिए किया ये गाना डेडिकेट

नई दिल्ली। अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने वेब सीरीज 'आर्या' से डिजिटल डेब्यू किया है। इस वेब सीरीज को राम माधवानी ने निर्देशित किया है। इस सीरीज में एक्ट्रेस ने हाउसवाइफ से डॉन बनने वाली महिला का किरदार निभाया है। इस सीरीज के लिए एक्ट्रेस को जमकर तारीफें मिल रही हैं।

इसी बीच फैंस का आभार जताने के लिए एक्ट्रेस ने हाल ही में एक लाइव सेशन रखा जिसमें उनके ब्वॉयफ्रेंड रोहमन भी नजर आए। इस कपल ने लाइव आकर दुनिया के सामने अपना प्यार जताया। दरअसल, सुष्मिता सेन ने फैंस से बातचीत करने के लिए बुधवार को अपने इंस्टाग्राम पर लाइव सेशन रखा था।
सेशन के दौरान सुष्मिता की एक फैन ने उनके लिए 'बड़े अच्छे लगते हैं' गाने की चंद लाइने सुनाईं। एक्ट्रेस ने तारीफ करते हुए उनसे आगे गाने को कहा मगर फैन ने सुष्मिता से ही गाने को कह दिया। इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा कि उनके घर में पहले ही दो सिंगर्स मौजूद हैं जिनमें से एक उनके ब्वॉयफ्रेंड रोहमन हैं। सुष्मिता की बात सुनकर रोहमन ने लाइव सेशन में आकर सुष्मिता को गाना डेडिकेट किया।

हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान रोहमन शॉल को लेकर बताया कि रोहमन ने कुछ समय तक उनसे अपनी उम्र छिपाकर रखी थी। शुरुआत में उन्होंने कुछ कारणों से चलते अपनी उम्र छिपाई थी। मैं उनसे पूछती थी कि आपकी उम्र कितनी है? आप बहुत यंग लगते हो। वह कहते थे गेस करो? बाद में मैंने महसूस किया कि वह मुझसे कितने यंग है, इसलिए वह इन सब बातों में नहीं पड़ना चाहते थे। मुझे ऐसा लगता है कि ऐसे मिलना हमारी किस्मत में था।

बता दें कि सुष्मिता सेन बॉलीवुड में आखिरी बार साल 2010 में आई फिल्म 'नो प्रॉब्लम' में नजर आई थी। इस फिल्म में उनके साथ अनिल कपूर, संजय दत्त, कंगना रनौत और अक्षय खन्ना नजर आए थे। इसके बाद साल 2015 में सुष्मिता, बंगाली 'निर्बाक' में नजर आई थी, जिसका निर्देशन श्रीजीत मुखर्जी ने किया था।
यह खबर भी पढ़े: अर्जुन कपूर के 35वें जन्मदिन पर बहन अंशुला ने शेयर की फोटो, लिखा ये इमोशनल पोस्ट
from Entertainment News https://ift.tt/2Z6jXd4
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments