Responsive Ad

अर्जुन कपूर के 35वें जन्मदिन पर बहन अंशुला ने शेयर की फोटो, लिखा ये इमोशनल पोस्ट

नई दिल्ली। अभिनेता अर्जुन कपूर का आज 35वां जन्मदिन हैं। उनका जन्‍म मुंबई में हुआ था। अर्जुन कपूर के पिता का नाम बोनी कपूर है और बौनी कपूर की पहली पत्नी मोना शौरी कपूर के पुत्र हैं। उनकी एक बहन भी हैं जिनका नाम अंशुला कपूर है। श्रीदेवी उनकी सौतेली मां और बौनी कपूर की दूसरी पत्नी हैं। 

arjun kapoor

अर्जुन के जन्मदिन पर बहन अंशुला कपूर ने एक बेहद ही खूबसूरत फोटो शेयर की है। इसके साथ ही अंशुला ने एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखकर अपने भाई के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं। अंशुला ने अपने पोस्ट में लिखा कि जन्मदिन मुबारक अर्जुन कपूर। तुम वजह है जो मैं अभी सांसे ले रही हूं। मेरे सबसे फेवरेट और सबसे महत्वपूर्ण इंसान। वो इंसान जिसके प्यार में कोई सीमा नहीं है। जो मुझे इस दुनिया हमेशा सबसे चेरिश महसूस करता है।  

arjun kapoor

भाई तुम ही वजह हो जो जिसके चलते मैं हर सुबह पूरी ताकत से उठती हूं। आप मेरे संरक्षक, मेरे रक्षक, मेरे माता-पिता, मेरे मित्र, मेरे भाई, मेरे विश्वासपात्र, मेरी जीवनरेखा रहे हो। तुमने मुझे एक पिता की तरह पाला है जबकि तुम खुद एक बच्चे थे। जब मेरे पास कोई अपना नहीं था तो तुम थे मेरी शक्ति बनकर।  मेरे गिरने से पहले मुझे संभालने के लिए तुम हमेशा खड़े रहते थे। 

arjun kapoor

अंशुला ने आगे लिखा कि तुमने मुझे सिखाया कि कैसे लड़े और कैसे खड़े हों।  कैसे अपना सिर गर्व से खड़ा रखे और मुस्कुराते रहें। तुमने हमेशा मेरा हाथ मुश्किल वक़्त में पकडे रखा। आपने कभी मां को भूलने नहीं दिया। तुमने वो सब कुछ दिया जो मैंने मांगा और वो उससे ज्यादा जो मैं डिजर्व करती थी। तुम मेरे जानने से पहले ही जान जाते थे कि मुझे क्या चाहिए? तुम मेरे सब कुछ हो। मैं उस दुनिया में नहीं रह सकती जिसमें तुम ना हो। मां का दिया तुम सबसे बेस्ट गिफ्ट हो। 

यह खबर भी पढ़े: स्वरा भास्कर की वेब सीरीज 'रसभरी' अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज



from Entertainment News https://ift.tt/2NvWuwy
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments