VIDEO: पवित्र रिश्ता ने किए 11 साल पूरे, एकता कपूर ने खोला सुशांत सिंह राजपूत से जुड़ा गहरा राज
नई दिल्ली। जीटीवी पर प्रसारित होने वाले एकता कपूर के मशहूर धारावाहिक 'पवित्र रिश्ता' ने 11 साल पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर धारावाहिक से जुड़ी यादों को ताजा करते हुए एकता कपूर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें धारावाहिक में मुख्य भूमिका निभाने वाले मानव और अर्चना की कमेस्ट्री दिखाई गई है। इसके साथ ही एकता कपूर ने धारावाहिक में मानव देशमुख का किरदार निभा रहे अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की कास्टिंग से जुड़े राज का भी खुलासा किया है।
एकता कपूर ने ट्वीट कर लिखा-'50 में से 35 स्लॉट होने के बाद भी हम टॉप 50 से बाहर थे। यह तमिल धारावाहिक थिरुमति सेल्वम पर आधारित था। ये शो हमारे लिए बड़ा मौका दिया था, जो हमें जीटीवी ने दिया था। हम एक ऐसे लड़के को लीड रोल में कास्ट करना चाहते थे, जो हमारे दूसरे शो में सेकेंड लीड कर रहा हो। जीटीवी की क्रिएटिव टीम इस बात पर अड़ी थी कि वो लड़का रोल में नहीं जम रहा। हमने उन्हें मनाया कि उस लड़के की स्माइल करोड़ों लोगों का दिल जीतेगी और सुशांत सिंह राजपूत ने ऐसा ही किया।'
After being 35 of 50 slots we were out of top 50! This show was a chance @ZeeTV gave us based on a show #tirumatiselvum! Wanted to cast a boy as lead who was doing second lead on our other show! The creative in Zee was adamant he dint look the part! pic.twitter.com/XH4WBaucwP
— Ekta Kapoor (@ektarkapoor) June 2, 2020
इस धारावाहिक की कहानी दो प्रेमी मानव और अर्चना की यात्रा पर केंद्रित पर है। इस धारावाहिक में एक कार मैकेनिक मानव देशमुख और एक कम पढ़ी लिखी लड़की अर्चना करंजकर की प्रेम कहानी दिखाई गई थी। इस धारावाहिक में मानव का किरदार अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और अर्चना का किरदार अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने निभाया था। इसके अलावा इस धारावाहिक में आशा नेगी और ऋत्विक धनजानी भी नजर आये थे।
ये धारावाहिक जीटीवी पर पांच साल तक टेलीकास्ट हुआ और दर्शकों द्वारा काफी पसंद भी किया गया। सुशांत सिंह राजपूत द्वारा धारावाहिक छोड़ने पर उनके जगह हितेन तेजवानी को रिप्लेस किया गया था। फिलहाल इन दिनों टीवी पर इस धारावाहिक का पुनः प्रसारण किया जा रहा है।
यह खबर भी पढ़े: पुरानी यादों में खोई DDLJ की एक्ट्रेस, शेयर की फ्लैशबैक तस्वीर
from Entertainment News https://ift.tt/3dvReEv
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments