Responsive Ad

गर्भवती हथिनी के मुंह में पटाखे फोड़कर ले ली जान, श्रद्धा कपूर और अथिया शेट्टी ने जताई नाराजगी

नई दिल्ली। कोरोना(Coronavirus) जैसी महामारी के बीच जहां एक ओर लोग अपने आप को सुरक्षित रखने के लिए घरों के अंदर कैद है तो वहीं दूसरी ओर बेजुवान जानवर खाने की तलाश में सड़को पर निकल रहे है फिर चाहे बात आवारा सड़कों पर घूम रहे जानवरो की हो, या फिर जंगली जानवरो की।
ऐसा ही एक हादसा केरल में देखने को मिला जहां एक गर्भवती हथिनी जंगल से निकलकर शहर के बीच आ गई। लेकिन इस जानवर के साथ यहां के लोग बड़ी ही बर्बरता के साथ पेश आए और उसे मौत के घाट उतार दिया।
बता दें कि ये घटना पिछले हफ्ते की है। जहां खाने की तलाश में यह हथिनी मल्लापुरम जिले (Mallapuram district)में जंगल से शहर की ओर आ गई थी। यहां के कुछ लोगों ने उसे फलों के भीतर पटाखे छिपाकर खिला दिए।

जगंली जानवर के साथ हुई इस निर्दयी हत्या को देख कुछ लोगों ने इस पर अपना गुस्सा जताया। इन्ही के बीच बॉलीवुड की कुछ एक्ट्रेस ने भी इस घटना की घोर निंदा की।
श्रद्धा कपूर ने इस घटना पर गुस्सा जाहिर करते हुए ट्वीट किया है, 'ऐसा कैसे हो सकता है ? क्या इन लोगों के पास दिल नहीं हैं ? मेरा दिल टूट कर बिखर गया है। अपराधियों को कठोर तरीके से दंडित करने की आवश्यकता है।'

सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी भी इस घटना से बेहद नाराज हैं। उन्होंने ट्वीट किया है, 'यह बहुत बर्बर है। किसी का भी ऐसा करने का दिल कैसे कर सकता है? बहुत घृणित, मुझे आशा है कि कार्रवाई की गई है।'

इस घटना से बहुत ज्यादा दुखी वन अधिकारी मोहन कृष्णन ने पूरी दास्तां को साझा किया। उन्होंने लिखा, ' एक जानवर होकर उसने इंसानों पर विश्वास किया। जब उसे यहां को लोगो ने फल खिलाया, तो उसे नही पता था कि लोग उसे मारने के लिए यह खतरनाक तरीका अपना रहे हैं। पटाखे के फट जाने से उसका मुंह और जीभ बुरी तरह से चोटिल हो गए थे। भीषण दर्द में भी उसने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया। आखिरकार वो वेलियार नदी में आकर खड़ी हो गई। वन विभाग ने जब उसे बाहर निकालने की कोशिश की, तो उसने बाहर आने से ही मना कर दिया, शायद उसे अंदाजा हो गया था कि अब उसके मरने का समय नजदीक है। मोहन कृष्णन ने बताया कि उसे सम्मानजनक विदाई देने के लिए हमने एक ट्रक मंगवाया। हमने उसे उसी जंगल में हमने अंतिम विदाई दी, जहां उसका बचपन बीता और वो बड़ी हुई।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2ABTQC1
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments