TIFF 2020: ब्रांड एम्बेसडर्स की लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा और अनुराग कश्यप का नाम शामिल, 10 से 19 सितंबर तक चलेगा आयोजन
नई दिल्ली। दुनियाभर में फेमस टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (टीआईएफएफ) का आयोजन होने वाला है। ब्रांड एम्बेसडर्स की लिस्ट जारी कर दी गई है। खास बात यह है कि इस लिस्ट में भारतीयों का नाम शामिल है। पहला नाम फिल्ममेकर अनुराग कश्यप का है, वहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है।
इस लिस्ट में दुनिया के बेहतरीन फिल्ममेकर्स में से एक मॉर्टिन सकॉर्सेस भी शामिल हैं। कोरोना वायरस का प्रभाव दुनियाभर के इवेंट और फेस्टिवल पर पड़ा है। टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2020 का आयोजन 10 सितंबर से 19 सितंबर तक चलेगा। इस आयोजन में फिल्मों की डिजिटल स्क्रीनिंग की जाएगी। वहीं वर्चुअल रेड कार्पेट टॉक जैसी सुविधाएं होगी।
इस बार टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में 50 नई फीचर फिल्में दिखाई जाएंगी। इनके अलावा पांच शार्ट फिल्म भी कार्यक्रम है। आयोजन में फिल्म कास्ट की रीयूनियन और फिल्ममेकर्स के टॉक जैसे चीजें दर्शकों को देखने को मिलने वाली हैं। इसके साथ ही टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ने अपना एक डिजिटल प्लेटफॉर्म भी लॉन्च किया है।
यह खबर भी पढ़े: Bulbbul Movie Review: चुड़ैलों की कहानियां सुनाने वालों एक बार आइना देख लेना
from Entertainment News https://ift.tt/3eB6Hno
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments