Responsive Ad

भोजपुरी सुपरहिट सॉन्ग 'Rinkiya Ke Papa' के म्यूजिक डायरेक्टर का हुआ निधन, इंडस्ट्ररी में शोक की लहर

नई दिल्ली। फिल्म इंडस्ट्री से लगातार एक के बाद एक बुरी खबरें आती जा रही है। जहां कुछ ही घटों पहले हिंदी सिनेमा जगत के मशहूर निर्देशक बासु चटर्जी ( Basu Chatterjee ) के देहांत की खबरें सामने आई। वहीं अब भोजपुरी सिनेमा ( Bhojpuri Cinema ) की तरफ से एक दुखद समाचार आया है। जबरदस्त हिट होने वाला गाना रिंकिया के पापा ( Rinkiya ke papa ) सॉन्ग के म्यूजिक डायरेक्टर धनंजय मिश्रा ( Dhananjay Mishra Died) अब दुनिया में नहीं रहे। इस खबर से सभी काफी दुखी और हैरान हैं। इस बात की जानकारी भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी ( Kajal Raghwani ) ने दी।

धनंजय मिश्रा के देहांत की खबर अभिनेत्री काजल ने अपने इंस्टाग्राम ( Kajal Raghwan Instagram ) पर एक वीडियो पोस्ट कर दी। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा-'निश्चय ही यह एक बहुत दुखद सूचना है। कम उम्र में उन्हें यूं जाना पीड़ित करता है। इंडस्ट्री को हमेशा सालती रहेगी। मेरी विनम्र श्रद्धांजलि। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। और इस कठिन समय में उनके परिवार को दुख सहने के सामर्थ्य प्रदान करे। भोजपुरी सिनेमा की सभी जानी-मानी हस्तियां सोशल मीडिया के जरिए उनकी धनंजय को श्रद्धांजिल दे रहे हैं।'

खबरों की मानें को धनंजय मिश्रा का निधन 4 जून की सुबह 7 बजे मुम्बई में हो गया था। उनका अंतिम संस्कार मुंबई के मीरा भायंदर ( Mumbai mira bhayandar ) में किया गया। धनंजय मिश्रा का मीरा रोड ( Dhanjay's Meera Road House ) में एक घर था। लेकिन वह अक्सर ओशिवाड़ा ( oshiwara ) में के एक कमरे में थे। जहां पर म्यूजिक ( Music Practice ) की तैयारी करते थे। उनकी अचानक से तबीयत खराब हुई। उन्हें मुंबई के कोकिलाबेने हॉस्पिटल ( Admitted In kokilaben hospital ) ले जाया गया। जहां उन्होंने इलाज के वक्त अंतिम सांस ली।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3gOw4DA
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments