COVID-19 से मौत का शिकार हुए संगीतकार (wajid Khan) की मां भी हैं corona positive
नई दिल्ली। बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार वाजिद खान (wajid Khan died )की अचानक हुई मौत से देश को काफी बड़ा झटका लगा है। और बॉलीवुड में यह पहला केस है जिसका निधन कोरोना की वजह से भी हुआ है। वाजिद खान की मौत का कारण कोरोना वायरस वताया जा रहा है। अब मिली जानकारी के अनुसार वाजिद (wajid Khan's mother corona positive)की मां रजिया खान भी कोरोना से संक्रमित बताई जा रही हैं और इस वक्त वो मुंबई के उसी अस्पताल (चेम्बूर स्थित सुराणा सेठिया अस्पताल) में भर्ती हैं। जहां वाजिद खान का इलाज चल रहा था।
बताया जाता है कि साजिद-वाजिद की मां फिलहाल बेहतर हैं और उनकी तबीयत में सुधार देखा जा रहा है। साजिद-वाजिद के बेहद करीबी शख्स ने बताया कि बीमार वाजिद खान की देखभाल के लिए उनकी मां उसी अस्पताल में ठहरी हुईं थीं और ऐसे में वहां इलाज करा रहे अन्य कोरोना मरीजों के संपर्क में आने से वो भी कोरोना के संक्रमण का शिकार हो गई थीं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3eHvq9i
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments