20वें हफ्ते की बार्क की TRP लिस्ट आई सामने, देखें टॉप 5 में किस TV शो ने मारी बाजी
नई दिल्ली। टीवी शोज की 20वें हफ्ते की बार्क की टीआरपी लिस्ट सामने आ गई है। इस बार के आंकड़े देख आप हैरान रह जाएंगे। इस बार 'श्रीकृष्णा' पहले पायदान पर आ गया है, जिसे इस बार 5.0 रेटिंग मिली है। 19वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में 'श्रीकृष्णा' दूसरे नंबर पर था।
अब दूसरे नंबर पर शो 'बाबा ऐसो वर ढूंढो' है। इस शो में जूही असलम और विक्रांत मैसी लीड रोल में है।
तीसरे नंबर पर 'महिमा शनि देव की' टीवी शो है। इसमें दया शंकर पांडे ने शनि भगवान का रोल प्ले किया। 'महिमा शनि देव की' को सागर आर्ट्स ने बनाया था।
चौथे नंबर पर सिद्धार्थ कुमार तिवारी की 'महाभारत' है, जिसे स्टार प्लस पर री-टेलिकास्ट किया जा रहा है। इस 'महाभारत' में सौरभ राज जैन, शाहीर शेख, पूजा शर्मा के अलावा कई और कलाकार नजर आए।
पांचवे नंबर पर है 'रामायण', जिसमें गुरमीत चौधरी राम तो देबीना बनर्जी सीता बनीं।
यह खबर भी पढ़े: मृत मां के ऊपर ओढ़ाए गए चादर से खेलते हुए बच्चे की मदद करेंगे शाहरुख खान, बोले- मैं जानता हूं कैसा महसूस होता है...
from Entertainment News https://ift.tt/300AW2y
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments