सोनाक्षी सिन्हा के बाद अब आयुष शर्मा और साकिब सलीम ने भी छोड़ा ट्विटर
नई दिल्ली। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की अचानक हुई मौत ने सभी लोगों को हैरान कर रखा है। फैन्स और अन्य लोग बॉलीवुड के बड़े स्टार्स, प्रोडक्शन हाउस, डायरेक्टर्स समेत स्टार किड्स को खरी-खरी सुना रहे हैं और उन्हें बुरी तरह ट्रोल भी कर रहे हैं। सुशांत ने भी कभी नहीं सोचा होगा कि उनके जाने के बाद जनता में इतना गुस्सा देखने को मिलेगा और बॉलीवुड को इतनी निंदा का सामना करना पड़ेगा। अब रोज ट्विटर पर सुशांत सिंह राजपूत के नाम से हैशटैग चल रहे हैं। तमाम यूजर्स उनके लिए न्याय की मांग कर रहे हैं।
बता दें कि सलमान खान, करण जौहर, आलिया भट्ट, सोनम कपूर संग कई स्टार्स को अभी तक ट्रोल किया जा चुका है। ऐसे में ट्विटर पर फैली नेगेटिविटी से बॉलीवुड सेलेब्स अपने आप को दूर करने की कोशिश कर रहे हैं। शनिवार को सोनाक्षी सिन्हा ने ऐलान किया था कि वे ट्विटर छोड़ रही हैं।
उन्होंने कहा था कि वे नकारात्मकता से दूर जा रही हैं, जो आजकल ट्विटर पर मिलती है। सोनाक्षी के बाद अब सलमान खान की बहन अर्पिता के पति आयुष शर्मा और एक्टर साकिब सलीम ने भी ट्विटर को अलविदा कह दिया है। आयुष ने कहा कि वे इतनी खराब सोच रखने वालों को देखने के लिए ट्विटर पर नहीं आए थे।
आयुष शर्मा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, '280 शब्द मनुष्य जाति का उल्लेख करने के लिए बहुत कम हैं. लेकिन 280 शब्द फेक न्यूज, नफरत, नकारात्मकता फैलाने के लिए बहुत होते हैं। मैंने भेड़ चाल में चलकर खराब सोच को फैलाने वालों को देखने के लिए ट्विटर ज्वाइन नहीं था. खुदा हाफिज।' जहां आयुष ने कड़े शब्दों में लोगों की निंदा करते हुए ट्विटर से विदा ली वहीं साकिब सलीम ने ट्विटर के नाम एक लेटर लिखा।
इस लेटर में उन्होंने महसूस की जाने वाली नफरत का जिक्र किया। साकिब लिखते हैं- हाय ट्विटर, जब हम पहली बार मिले तो तुम लाजवाब थे। तुम फीलिंग्स जाहिर करने, किसी बात के बारे में जानने और अलग अलग लोगों के नजरिये को समझने के लिए तुम बेस्ट प्लेटफॉर्म थे। लेकिन पिछले कुछ समय से तुम लोगों के लिए एक दूसरे पर नफरत से वार करने का जरिया बन गए हो। जहां दूसरों को अपशब्द कहना नार्मल हो गया है। 99 हजार फॉलोअर्स का शुक्रिया, हम दूसरे प्लेटफॉर्म्स के जरिए एक दूसरे से जुड़ेंगे। लेकिन अभी के लिए ट्विटर और मेरा रिश्ता खत्म। इस दुनिया में आप कुछ भी बन सकते हो, वहां दयालु बनो।'
यह खबर भी पढ़े: Corona virus: ऋचा चड्ढा ने दुनिया के बड़े नेताओं की चुप्पी पर जाहिर किया गुस्सा, बोलीं- क्यूं बाकी सारे देश एकजुट हो कुछ नहीं करते!
from Entertainment News https://ift.tt/2NkLrpM
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments