राम मंदिर के मुद्दे पर बनेगी फिल्म अपराजिता अयोध्या, कंगना रनौत करेंगी डायरेक्शन

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने हाल ही में अपने महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट 'अपराजिता अयोध्या' के बारे में खुलकर बात की। इस फिल्म की स्क्रिप्ट को 'बाहुबली' लिखने वाले राइटर केवी विजयेंद्र प्रसाद ने लिखा है। इस फिल्म की कहानी राम मंदिर के मामले से संबंधित होगी और कंगना इस फिल्म का डायरेक्शन करेंगी।

कंगना ने कहा, 'पहले मेरा इस फिल्म को डायरेक्ट करने का कोई प्लान नहीं था। मैं इस पर कॉन्सेप्ट लेवल से काम कर रही हूं। मैं इसे केवल प्रड्यूस करना चाहती थी क्योंकि मैं उस समय काफी बिजी थी। हालांकि केवी विजयेंद्र प्रसाद ने जो स्क्रिप्ट लिखी है उस पर एक बड़ी भव्य फिल्म बन सकती है जिसमें ऐतिहासिक चीजें भी शामिल की गई हैं और यह काम मैं पहले भी कर चुकी हूं। मेरे पार्टनर्स भी चाहते थे कि इस फिल्म को मैं ही डायरेक्ट करूं।'

वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना पिछली बार फिल्म पंगा में नजर आई थीं। इसमें उनके काम को बहुत पसंद किया गया। इसके अलावा कंगना के पास थलाइवी और धाकड़ जैसी फिल्मे हैं, जो सिनेमाघरों में एक के बाद एक रिलीज होंगी।
यह खबर भी पढ़े: 'हम आपके हैं कौन' की शूटिंग के दौरान अनुपम खेर के चेहरे पर आ गया था लकवे का अटैक, फिर हुआ कुछ ऐसा...
from Entertainment News https://ift.tt/2MzUCCy
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments