हम आपके हैं कौन की शूटिंग के दौरान अनुपम खेर के चेहरे पर आ गया था लकवे का अटैक, फिर हुआ कुछ ऐसा...

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने हाल ही में फिल्म 'हम आपके हैं कौन' के दौरान का एक किस्सा बताया है। खेर ने बताया कि फिल्म इस फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके चेहरे पर लकवे का अटैक आया था। अनुपम ने कहा, 'मैं फिल्म की शूटिंग कर रहा था तो अचानक मेरे चेहरे पर लकवे का अटैक आ गया। मैं डायरेक्टर सूरज बड़जात्या के पास जाकर उन्हें लकवे के अटैक के बारे में बताया, लेकिन मैंने यह भी कहा कि शूटिंग नहीं रोकना।'

उस समय अनुपम फिल्म शोले के धर्मेंद्र का सुसाइड करने वाला सीन कर रहे थे। उनकी अदाकारी देखकर कोई यह नहीं कह सकता कि उस समय उन्हें लकवा मार गया था। अनुपम ने कहा कि जीवन में चुनौतियों का सामना कर पाने से ही आपको खुद पर विश्वास होता है।

अनुपम से जब यह पूछा गया कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद वह सबसे पहला काम क्या करेंगे तो उन्होंने जवाब दिया कि, 'अगर कुछ जरूरी काम नहीं हुआ तो मैं घर से बाहर नहीं निकलूंगा। हां, मैं मां से मिलने जाऊंगा, बहुत समय से मैं उनसे मिला नहीं हूं।'

आपको बता दें कि अनुपम ने हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री में अपने 36 साल पूरे कर लिए हैं। अनुपम खेर की पहली फिल्म सारांश थी जो साल 1984 में रिलीज की गई थी। कह सकते हैं कि इसमें उन्होंने बहुत ही चैलेंजिंग रोल निभाया था। उनका रोल एक बुजुर्ग पिता का था और इसके लिए उनकी जमकर तारीफ हुई थी।
यह खबर भी पढ़े: फिल्म इंडस्ट्री को लगा एक और बड़ा झटका, कन्नड़ एक्टर चिरंजीवी सर्जा का 39 साल की उम्र में निधन
from Entertainment News https://ift.tt/2AMUbSM
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments