काम पर वापस लौट रही काम्या पंजाबी, पीपीई किट और मास्क पहन शेयर की तस्वीर

नई दिल्ली। टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी लॉकडाउन के बाद अब काम पर लौटने की तैयारी में है। इसकी जानकारी खुद काम्या पंजाबी ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर दी। इस तस्वीर में काम्या अपनी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखते हुए पीपीई किट और मास्क पहने हुए दिखाई दे रही हैं। इसके कैप्शन में काम्या ने लिखा-'काम बुला रहा है।' इसके साथ ही काम्य ने फ्लाइट की इमोजी भी बनाई है।

काम्या के इस पोस्ट से साफ पता चलता है कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद वह काम को लेकर काफी उत्साहित है, लेकिन उनके फैंस को उनकी सुरक्षा की चिंता हो रही है। चूकि मुंबई में कोरोना वायरस के मामले सबसे अधिक है। फैंस उन्हें यात्रा के दौरान अपना ख्याल और सुरक्षित रहने की सलाह दे रहे हैं।

कोरोना वायरस महामारी के कारण फिल्मों और धारावाहिकों की शूटिंग पर लॉकडाउन शुरू होने से पहले ही रोक लगा दी गई थी, जिसके बाद काम्या अपने पति और बच्चों के पास दिल्ली आ गई थी। टेलीविजन की कई मशहूर धारावाहिकों में काम कर चुकी काम्या कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक 'शक्ति-अस्तित्व के एहसास की' में प्रीतो का किरदार निभा रही हैं।

वहीं लॉकडाउन के बाद अब अनलॉक फेज का पहला चरण चल रहा है। महाराष्ट्र सरकार ने भी अब इसमें थोड़ी ढील देते हुए मनोरंजन जगत को फिल्मों एवं धारावाहिकों की शूटिंग शुरू करने की इजाजत दे दी है। जिसके बाद से मनोरंजन जगत से जुड़ा हर कलाकार शूटिंग शुरू करने को लेकर उत्साहित है और शूटिंग शुरू होने का इन्तजार कर रहा हैं।
यह खबर भी पढ़े: 'जोश' को रिलीज हुए 20 साल पूरे, ऐश्वर्या राय के भाई बने थे शाहरुख खान
from Entertainment News https://ift.tt/2AZnCRp
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments